रायबरेली में इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, हिन्दू लड़के ने मुस्लिम से रचाई शादी

रायबरेली में हरचंदपुर के हिंदू युवक और भदोही की मुस्लिम युवती ने इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती को प्यार में बदलकर अचलेश्वर मंदिर में वैदिक रीति से शादी कर समाज को संदेश दिया। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Raebareli: हरचंदपुर और भदोही की युवा जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्यार किसी दीवार, जाति या धर्म को नहीं पहचानता। रायबरेली के हरचंदपुर के सन्नी कुशवाहा और भदोही की रूबी ने इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती को सच्चे प्यार में बदलकर वैदिक रीति से शादी कर ली। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि प्यार की ताकत सबसे बड़ी होती है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदली पहचान
जानकारी के मुताबिक, दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत और एक-दूसरे की समझ से यह दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब एक साल पहले पहली बार आमने-सामने मिलने के बाद दोनों ने तय कर लिया कि वे अपनी जिंदगी साथ बिताएंगे। सोशल मीडिया ने इस जोड़ी को जोड़ने का माध्यम बनाया और दोनों ने प्रेम और समझदारी की मिसाल कायम की।

हाइवे बना मौत का रास्ता: रायबरेली के बरवारीपुर ढाबे के पास ट्रक-बाइक भिड़ंत, 35 वर्षीय युवक की गई जान

अचलेश्वर मंदिर में वैदिक रीति से विवाह
युवक और युवती ने रायबरेली के हरचंदपुर स्थित अचलेश्वर मंदिर में वैदिक मंत्रों के साथ विवाह किया। समारोह में दोनों परिवार और करीबी मित्र उपस्थित रहे। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों ने पंडित के मार्गदर्शन में सात फेरे लिए और एक-दूसरे का जीवन साथी बनने की शपथ ली। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। इसे समाज में एक नई सोच का प्रतीक बता रहे हैं।

समाज में संदेश और प्रतिक्रिया
यह शादी केवल दो लोगों के बीच का प्यार नहीं बल्कि समाज को यह संदेश देती है कि प्यार, अपनत्व और समझदारी किसी धर्म या जाति से बंधी नहीं होती। स्थानीय लोग इस विवाह को देखकर खुश हैं। इसे एक सकारात्मक उदाहरण मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी तस्वीरों और पोस्ट पर लाखों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं।

Raebareli Police Encounter: रायबरेली में पुलिस मुठभेड़, गौवध का वांछित आरोपी घायल

आगे की राह और उम्मीद
सन्नी कुशवाहा और रूबी ने अपने जीवन की नई शुरुआत करते हुए कहा कि वे हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाएंगे। उनकी कहानी से यह सीख मिलती है कि प्यार की ताकत सबसे बड़ी होती है। यह समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा भी बन सकती है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 December 2025, 3:47 AM IST

Advertisement
Advertisement