हिंदी
जनपद रायबरेली में पुलिस और गौवध के एक वांछित आरोपी के बीच मुठभेड़ की बड़ी घटना सामने आई है। सालोन कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर रोड पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान आरोपी मो. नफीस के पैर में गोली लग गई।
रायबरेली में पुलिस मुठभेड़
Raebareli: जनपद रायबरेली में पुलिस और गौवध के एक वांछित आरोपी के बीच मुठभेड़ की बड़ी घटना सामने आई है। सालोन कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर रोड पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान आरोपी मो. नफीस के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में टीमें लगी हुई थीं।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीती रात सालोन कोतवाली पुलिस मानिकपुर रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
दिग्विजय सिंह की पोस्ट ने कांग्रेस में मचाई हलचल, बाद में दी सफाई; पढ़ें पूरी खबर
घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल आरोपी को तत्काल कब्जे में लिया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार आरोपी की हालत स्थिर है और पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज किया जा रहा है।
रायबरेली: गौवध के वांछित आरोपी मो. नफीस की पुलिस से मुठभेड़। फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती। #Raebareli #PoliceEncounter #UPPolice #CrimeNews #BreakingNews pic.twitter.com/HzClO8wYQY
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 28, 2025
अवैध हथियार और बाइक बरामद
पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। बरामद हथियार को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया और वह किसी गिरोह से जुड़ा हुआ था या नहीं।
दो दर्जन आपराधिक मामलों में वांछित
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मो. नफीस के खिलाफ गौवध, आर्म्स एक्ट, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और उस पर इनाम घोषित किए जाने की भी तैयारी चल रही थी।
New Year ट्रिप मिस कर दी? अभी भी समय है, इन 10 डेस्टिनेशन को जरू ट्राई करें!
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
अपर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। मुठभेड़ के संबंध में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।