

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ग्राम बेरूई, बूथ संख्या 254 में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान का आयोजन
फतेहपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ग्राम बेरूई, बूथ संख्या 254 में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर लगाया झाड़ू
जानकारी के मुताबिक, अभियान की शुरुआत प्राचीन महादेव मंदिर की धुलाई एवं सफाई से हुई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को समाज सेवा और स्वच्छता के रूप में मनाते हुए ग्रामवासियों से भी साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।
PM Modi Birthday: खून से लिखा खत, बुन्देलों ने PM मोदी को दी अनोखी जन्मदिन की बधाई
समाज में स्वच्छता और सेवा की प्रेरणा
कार्यक्रम में भाजपा बूथ अध्यक्ष डॉ. संदीप साहू, युवा मोर्चा के मंडल मंत्री घनश्याम साहू, ग्राम के पूर्व प्रधान प्रेमचंद्र गुप्ता, शिवबरन जी, शैलेंद्र लोधी, गणेश, सुधीर, जयकरन, दशरथ सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान में शामिल हुए भाजपा मंडल असोथर के मंडल महामंत्री साहिल कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित है। उनके जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के माध्यम से हमें समाज में स्वच्छता और सेवा की प्रेरणा मिलती है।
एकजुट कर सेवा की भावना को भी सशक्त
जानकारी के मुताबिक, ग्रामवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि समाज को एकजुट कर सेवा की भावना को भी सशक्त बनाते हैं।