बरेली में दर्दनाक हादसा: खेलते हुए ई-रिक्शा से गिरा बच्चा, टायर के नीचे आने से मौत

बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के मोहल्ला तालपुरा में टुकटुक से गिरकर चार वर्षीय मासूम मोहम्मद उजैन की दर्दनाक मौत हो गई। नानी के घर से लौटते समय हुए इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 December 2025, 3:01 AM IST
google-preferred

Bareilly: बरेली के बहेड़ी क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मोहल्ला तालपुरा निवासी चार वर्षीय मासूम मोहम्मद उजैन की टुकटुक (ई-रिक्शा) से गिरकर मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं, बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे शोक में डुबो दिया है।

नानी के घर से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद उजैन अपनी मां के साथ नानी के घर से वापस अपने घर तालपुरा लौट रहा था। दोनों टुकटुक में सवार थे। रास्ते में मासूम उजैन खेलते हुए अचानक असंतुलित हो गया और चलती टुकटुक से नीचे गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश वह सीधे वाहन के टायर के नीचे आ गया।

मेरठ के काले कोट पर आया अखिलेश यादव का दिल, सैफई आवास पर पहुंचे वेस्ट यूपी के टेलर, जानें पूरा मामला

सिर में गंभीर चोट, मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद मासूम के सिर में गंभीर चोट आई। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। मां की चीख-पुकार सुनकर राहगीर और स्थानीय लोग जमा हो गए और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई।

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

परिजन घायल मासूम को आनन-फानन में अस्पताल लेकर रवाना हुए। हालांकि, हालत बेहद नाजुक होने के कारण रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उजैन की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घरवाली नाराज होकर गई मायके, जुदाई नहीं सह पाया सुभाष; उठाया खौफनाक कदम

परिवार में मचा कोहराम

मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं अन्य परिजन भी गहरे सदमे में हैं। घर में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम नजर आ रही है। एक पल में हंसता-खेलता बच्चा इस दुनिया से चला गया। मृतक के पिता इंतिखाब हैं, जिनकी नैनीताल रोड पर यूनियन बैंक के पास ‘स्टार’ नाम से मोटरसाइकिल की दुकान है। इलाके के लोग इंतिखाब और उनके परिवार को भली-भांति जानते हैं। बेटे की असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।

मोहल्ला तालपुरा में शोक की लहर

घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ला तालपुरा में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। हर कोई इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहा है और मासूम की मौत पर गहरा दुख जता रहा है।

ई-रिक्शा सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद ई-रिक्शा में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों के साथ यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 22 December 2025, 3:01 AM IST