हिंदी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव जल्द ही मेरठ में तैयार किया गया काला कोट पहनेंगे। संसद में देखे गए कोट से प्रभावित होकर उन्होंने खुद के लिए भी वैसा ही कोट सिलवाया। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने दिल्लीवासियों से अरावली पर्वतमाला को बचाने की अपील करते हुए पर्यावरण को लेकर गंभीर चेतावनी भी दी।
सैफई आवास पर पहुंचे वेस्ट यूपी के टेलर
Meerut: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फैशन को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। मेरठ में तैयार किए गए जिस काले कोट ने उनका ध्यान खींचा था, अब वही काला कोट वह स्वयं पहनने जा रहे हैं। यह कोट खास तौर पर मेरठ के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है।
संसद में दिखा था कोट, वहीं हुई पसंद
कुछ दिन पहले संसद सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अखिलेश यादव से दिल्ली में मिलने पहुंचे थे। उस समय सम्राट मलिक काले रंग का कोट पहने हुए थे। कोट की फिटिंग और डिजाइन देखकर अखिलेश यादव ने उसकी तारीफ की और पूछा कि यह कोट कहां सिलवाया गया है। जब उन्हें बताया गया कि यह कोट मेरठ में तैयार हुआ है, तो उन्होंने खुद के लिए भी ऐसा ही कोट सिलवाने की इच्छा जताई।
इच्छा पूरी करने लखनऊ पहुंचे टेलर
अखिलेश यादव की इस इच्छा को पूरा करने के लिए रविवार को सम्राट मलिक मेरठ से एक टेलर को साथ लेकर लखनऊ पहुंचे। उनके साथ विद्यार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा, अनुभवी टेलर बासिद और प्रोडक्शन हेड लोकेश रूहेला भी मौजूद रहे। यह पूरा दल अखिलेश यादव के सैफई आवास पहुंचा।
सैफई आवास पर ली गई नाप
सैफई आवास पर टेलर ने अखिलेश यादव को अलग-अलग कपड़े दिखाए, जिनमें से उन्होंने अपने काले कोट के लिए कपड़े का चयन किया। इसके बाद टेलर ने कोट की पूरी नाप ली। इस दौरान एक तैयार काला कोट भी अखिलेश यादव को भेंट किया गया। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही मेरठ से विशेष रूप से तैयार किया गया काला कोट उन्हें सौंपा जाएगा।
मेरठ के कारीगरों के लिए सम्मान
इस पूरे घटनाक्रम को मेरठ के कारीगरों और स्थानीय व्यापारियों के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देश के बड़े नेता द्वारा मेरठ में बने परिधान को पसंद किया जाना यहां की कारीगरी और हुनर की पहचान को और मजबूत करता है।