26 दिसंबर से ट्रेन का सफर होगा महंगा, रेलवे ने बढ़ाया किराया; देखें नई रेट लिस्ट

रेलवे प्रशासन ने 26 दिसंबर से ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की घोषणा की है। लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, जम्मू और चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेनों में 10 से 30 रुपये तक किराया बढ़ेगा। हालांकि मासिक सीजनल टिकट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 December 2025, 2:48 AM IST
google-preferred

Lucknow: रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। 26 दिसंबर से ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी होने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने रविवार को किराया बढ़ाने की औपचारिक घोषणा कर दी है। इस फैसले के बाद लंबी दूरी की यात्राएं महंगी हो जाएंगी, हालांकि लोकल यात्रियों को राहत देते हुए मासिक सीजनल टिकट (एमएसटी) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली, मुंबई और जम्मू रूट पर असर

रेलवे प्रशासन के अनुसार, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का किराया अधिकतम 10 रुपये तक बढ़ेगा। वहीं लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को 30 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा। जम्मूतवी रूट पर किराये में 25 रुपये और चंडीगढ़ रूट पर 13 रुपये तक की वृद्धि की गई है। यह बढ़ोतरी सभी श्रेणियों—एसी और नॉन-एसी—पर लागू होगी।

मेरठ के काले कोट पर आया अखिलेश यादव का दिल, सैफई आवास पर पहुंचे वेस्ट यूपी के टेलर, जानें पूरा मामला

लखनऊ मेल का बढ़ा किराया

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेन लखनऊ मेल के किराये में भी बदलाव किया गया है। फिलहाल फर्स्ट एसी का किराया 1970 रुपये है, जो बढ़कर 1980 रुपये हो जाएगा। सेकेंड एसी का किराया 1180 से बढ़कर 1190 रुपये, थर्ड एसी का 845 से 855 रुपये, थर्ड एसी इकनॉमी का 758 से 795 रुपये और स्लीपर क्लास का किराया 330 से बढ़कर 340 रुपये हो जाएगा।

शताब्दी एक्सप्रेस भी हुई महंगी

तेज और प्रीमियम मानी जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी इस बढ़ोतरी से अछूती नहीं रही। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार का किराया 2165 रुपये से बढ़कर 2176 रुपये हो जाएगा। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1405 रुपये से बढ़कर 1416 रुपये तय किया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शांति विधेयक को दी मंजूरी, जानें इससे आपको क्या होगा फायदा

मुंबई रूट पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को सबसे ज्यादा किराया वृद्धि का सामना करना पड़ेगा। फर्स्ट एसी का किराया 4075 से बढ़कर 4105 रुपये, सेकेंड एसी 2415 से 2444 रुपये, थर्ड एसी 1695 से 1724 रुपये और स्लीपर क्लास 650 से बढ़कर 679 रुपये हो जाएगा।

चंडीगढ़ और जम्मू जाने वालों पर असर

लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेनों में फर्स्ट एसी का किराया 2480 से बढ़कर 2493 रुपये, सेकेंड एसी 1490 से 1503 रुपये, थर्ड एसी 1060 से 1073 रुपये और स्लीपर 405 से 418 रुपये हो जाएगा। वहीं लखनऊ से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी 3205 से 3230 रुपये, सेकेंड एसी 1905 से 1930 रुपये, थर्ड एसी 1350 से 1375 रुपये और स्लीपर का किराया 515 से बढ़कर 540 रुपये हो जाएगा।

एमएसटी धारकों को राहत

रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि मासिक सीजनल टिकट (एमएसटी) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे रोजाना यात्रा करने वाले नौकरीपेशा और छात्रों को राहत मिलेगी। रेलवे का कहना है कि किराया वृद्धि परिचालन लागत और सुविधाओं को बेहतर बनाने के मद्देनजर की गई है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 22 December 2025, 2:48 AM IST

Related News

No related posts found.