

महराजगंज में मुख्य विकास अधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास योजनाओं की समीक्षा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सीएम डैशबोर्ड पर विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
महराजगंज: जनपद में विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता को बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराज जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर जिले के प्रदर्शन का मूल्यांकन करते हुए कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं की नियमित निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि जमीनी स्तर पर काम समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा हो।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएम सूर्यघर योजना की चर्चा करते हुए सीडीओ ने कहा कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक घरों में सोलर सिस्टम की स्थापना कर जनपद की रैंकिंग को बेहतर किया जाए। उन्होंने नेडा (NEDA) से समन्वय कर बीडीओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम में जनपद की रैंकिंग पहले 31वें स्थान पर थी, जो अब गिरकर 63वें स्थान पर पहुंच गई है। इस गिरावट को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी जताई और तत्काल सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
सीडीओ अनुराज जैन ने कहा कि जनपद का प्रदर्शन अब तक सीएम डैशबोर्ड पर सराहनीय रहा है, लेकिन इसे बनाए रखने के लिए सभी विभागों को और अधिक सतर्क रहना होगा। उन्होंने बताया कि कई बार योजनाओं की वास्तविक प्रगति तो होती है लेकिन डाटा फीडिंग में लापरवाही के कारण उसकी सही रिपोर्टिंग नहीं हो पाती, जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है। ऐसी स्थितियों से बचने के लिए उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे डाटा प्रविष्टि की प्रक्रिया को भी उतनी ही गंभीरता से लें जितनी योजना के क्रियान्वयन को।
इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल सहित सभी बीडीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।