Maharajganj News: फरेंदा में करंट से युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने शव के साथ सड़क किया जाम

फरेंदा में करंट लगने से युवक की मौत के बाद परिजन शव लेकर सड़क पर उतर आए। परिजनों ने 20 लाख मुआवजे की मांग को लेकर मिलगेट के पास सड़क पूरी तरह जाम कर दी। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, प्रशासन और परिजनों के बीच बातचीत जारी।

Updated : 17 September 2025, 7:24 PM IST
google-preferred

Maharajganj: फरेंदा कस्बे में बुधवार सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान करन कसौधन के रूप में हुई है, जिसकी मौत कसौधन इंटरप्राइजेज बर्तन भंडार पर कार्य के दौरान करंट लगने से हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने युवक के शव के साथ मिलगेट के समीप मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। जाम के कारण इलाके में यातायात ठप हो गया और मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बिजली लापरवाही बनी मौत की वजह

मृतक करन की बड़ी मां ने बताया कि करन सुबह दुकान पर काम करने गया था, जहां खुले बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दुकान में बिजली सुरक्षा के कोई उचित इंतजाम नहीं थे और यह लापरवाही जानलेवा साबित हुई।

परिजन युवक का शव लेकर मिलगेट के पास सड़क पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने 20 लाख रुपये मुआवजे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Farenada News

रोती बिलखती मृतक की बड़ी मां

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। वीडियो फुटेज में परिजनों और पुलिस के बीच झड़प की भी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें परिजन शव के साथ सड़क पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिस से तीखी बहस कर रहे हैं।

फरेंदा में परिजनों और पुलिस के बीच झड़प

प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों से वार्ता कर मुआवजा दिलाने और उचित जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त कराने की कोशिशें शुरू हुईं। लेकिन परिजन तब तक नहीं हटे जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया गया।

Maharajganj News: ऐसा क्या हुआ कि पल भर में उजड़ गई परिवार की खुशियां, मच गया कोहराम

इस दौरान दुकान स्वामी की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे हैं। परिजनों का आरोप है कि मालिक मौके से फरार हो गया और किसी ने मदद नहीं की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की मांग भी उठाई गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा किस परिस्थिति में हुआ।

Maharajganj News: विद्युत उपकेंद्र की बढ़ रही मनमानी, रिश्वतखोरी और लापरवाही से उपभोक्ता परेशान

घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों और प्रशासन के बीच बातचीत जारी थी और मामले की जांच की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी थी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 September 2025, 7:24 PM IST

Advertisement
Advertisement