

हरदोई के संडीला में रिक्शा-कार टक्कर के बाद विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। रिक्शा चालकों ने अल्टो चालक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस जांच जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे के बाद मारपीट
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक हैरत अंगेज घटना सामने आई है, जहां संडीला कोतवाली क्षेत्र के कताई मिल चौकी के पास एक सड़क हादसे के बाद मारपीट की घटना घटी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ जानकारी के अनुसार, रिक्शा चालक सैफ ने लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी एक अल्टो कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मौके पर विवाद बढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सैफ के परिजनों और अन्य रिक्शा चालकों ने मिलकर अल्टो कार चालक से कहासुनी शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
लाठी-डंडों से किया हमला
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अल्टो कार चालक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संबंधित लोगों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।
मामले पर पुलिस अधिकारी का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।फिलहाल, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जांच तेजी से जारी है।
अन्य मामला
अलीगढ़ में दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां पीड़ित राजू बारिश से बचने के लिए शनि देव मंदिर की आड़ में खड़ा था। कुछ लोगों ने उसकी जाति पूछकर उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित राजू ने बताया कि वह लंच के समय घर जा रहा था, तभी कुछ दबंगों ने उसे मारा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। अब पीड़ित न्याय की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा है।
वहीं इंस्पेक्टर अकराबाद ने बताया कि दुकान से सामान लेने के दौरान बच्चों में विवाद हुआ था, जिसे कल ही फैसला लिखकर दे दिया गया है। उन्होंने फोन से वीडियो डिलीट करने के आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह जुलूस में गए हुए थे और किसी से मिले नहीं थे, इसलिए वीडियो डिलीट करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।