एक नहर और कई सवाल… चन्दौली में सांसद की सक्रियता से बढ़ी हलचल; गंभीर आरोपों के बीच जांच का आदेश

चन्दौली में आदर्श नहर निर्माण परियोजना में सिचाई विभाग और कार्यदायी संस्था की लापरवाही और भ्रष्टाचार उजागर, नाबालिक मजदूरों का उपयोग और घटिया सामग्री से निर्माण, स्थानीय लोगों और अधिकारियों की रिपोर्ट से परियोजना के कार्य में कई सवाल खड़े हो गए हैं।

Updated : 7 January 2026, 4:47 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले की चकिया तहसील में आदर्श नहर निर्माण परियोजना में सिचाई विभाग और कार्यदायी संस्था की लापरवाही और गहरी अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों की जानकारी के अनुसार, करोड़ों रुपये की लागत से बनाई जा रही राजवाहा नहर में निर्माण के मानकों की अनदेखी की गई है।

नहर निर्माण परियोजना में बढ़ी उठापटक

सूत्रों के अनुसार, नहर निर्माण में लाल बालू का इस्तेमाल करके साइड वॉल बनाई गई है, जबकि निर्माण में प्रयोग होने वाले सीमेंट में भी गुणवत्ता पर समझौता किया गया। नहर निर्माण के कार्य में नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाई गई, जो इस परियोजना में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है।

Chandauli News: नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाई तबाही, चाय की दुकान में घुसकर दो लोगों की ली जान; मचा हड़कंप

सिचाई विभाग और कार्यदायी संस्था पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यदायी संस्था द्वारा ठेके में कटौती और घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके आर्थिक लाभ कमाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, सिचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पर भी लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

कंस्ट्रक्शन पर लगे गंभीर आरोप, जांच का आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए रॉबर्ट्सगंज के सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने खुद संज्ञान लिया है। सांसद ने बताया कि उन्होंने नहर निर्माण में हो रहे गड़बड़ियों और अनियमितताओं के बारे में डीएम को लिखित शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी और सिचाई विभाग में हुए घोटाले की पूर्ण रूप से जांच कराई जाएगी।

छोटेलाल खरवार ने बताया कि चकिया तहसील के बेन धरौली और गोविंदीपुर क्षेत्रों में राजवाहा नहर के निर्माण कार्य में ये गंभीर गड़बड़ियाँ सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि नहर निर्माण में लाल बालू का इस्तेमाल और रिजेक्ट सीमेंट का उपयोग गंभीर मामला है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

क्या नाबालिकों से कराया गया निर्माण कार्य?

स्थानीय लोग भी नहर निर्माण में हुए भ्रष्टाचार से नाराज हैं। उनका कहना है कि इतनी बड़ी परियोजना में बच्चों का इस्तेमाल कराना और घटिया सामग्री का प्रयोग करना बिल्कुल अस्वीकार्य है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Chandauli News: चंदौली में फिर दिखा तेज रफ्तार का खौफनाक कहर, मंजर देख दहला लोगों का दिल

सांसद छोटेलाल खरवार ने यह भी आश्वासन दिया कि वे इस परियोजना पर लगातार नजर रखेंगे और निर्माण कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई और करोड़ों रुपये की सरकारी राशि के संरक्षण के लिए यह आवश्यक है कि नहर निर्माण सही तरीके से हो।

इस मामले में अब प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। डीएम और संबंधित अधिकारियों ने भी जांच के आदेश दिए हैं और नहर निर्माण की गुणवत्ता का पूरा लेखा-जोखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 7 January 2026, 4:47 PM IST

Advertisement
Advertisement