Chandauli: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो असली नोट के बदले नकली नोट थमाकर ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना रहा था। गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने टेढ़ी पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो बाइक, नकली नोटों की गड्डी और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पकड़े गए आरोपी चार अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, जिनमें आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली के युवक शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है, क्योंकि बीते कुछ हफ्तों से ग्रामीण इलाकों में इस तरह की ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
कैसे करते थे ठगी?
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को नकली नोट देकर असली सामान खरीदते थे या कभी-कभी खुद ही असली नोट मांगकर बदले में नकली नोट थमा देते थे। ये लोग बाजार में मिलने वाले बच्चों के चूरन वाले नकली नोटों को असली नोटों की शक्ल में इस्तेमाल करते थे। ये नोट आम तौर पर देखने में असली जैसे प्रतीत होते थे, लेकिन गौर करने पर इन पर ‘बच्चों का बैंक’, ‘मनोरंजन के लिए’ या ‘चूरन छाप’ जैसी छपाई होती थी।
ग्रामीणों की अनपढ़ता और भोलेपन का फायदा उठाकर ये लोग दुकानदारों और राहगीरों से ठगी करते थे। कई मामलों में इन्होंने 100, 200 और 500 के नकली नोटों से सौदा किया और मौके से फरार हो जाते थे।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
बलुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीते कुछ दिनों से पुलिस को जानकारी दी थी कि कुछ लोग नकली नोटों से लेन-देन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नकली नोट पकड़ में तब आते थे जब दुकानदार दिन के अंत में हिसाब करते समय नोटों को गौर से देखते थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी और इन लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को टेढ़ी पुलिया के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इनके पास से नकली नोटों की गड्डी, दो बाइक और कुछ असली नोट भी बरामद हुए हैं, जो ठगी कर जमा किए गए थे।
पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप
बलुआ थाना प्रभारी ने बताया, गिरोह के चार सदस्य अलग-अलग जनपदों से हैं, जो सुनसान इलाकों और ग्रामीण बाजारों को अपना निशाना बनाते थे। इनके पास से बड़ी संख्या में चूरन छाप नकली नोट बरामद हुए हैं। इन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
जनता से सतर्क रहने की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे लेन-देन के समय सतर्कता बरतें और अनजान लोगों से पैसे लेने या देने से पहले नोटों की जांच कर लें। विशेष रूप से ग्रामीण दुकानदारों और बुजुर्गों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी लेन-देन को करने से पहले नोटों को ध्यान से देखें और संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।