

यूपी के चंदौली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक प्रेम प्रसंग के विवाद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रेम प्रसंग का विवाद बताता युवक
Chandauli: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर इलाके में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक प्रेम प्रसंग के विवाद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ा युवक वाराणसी के डोमरी कला का निवासी नितेश श्रीवास्तव बताया गया है, जो एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और हर महीने 35 हजार रुपय की सैलरी पाता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नितेश पिछले चार वर्षों से चंदौली निवासी एक युवती से प्रेम संबंध में था। नितेश का आरोप है कि युवती के परिजन दोनों के रिश्ते के खिलाफ हैं और उस पर शादी न करने का दबाव बना रहे हैं। नितेश ने दावा किया कि उसकी प्रेमिका ने भी अब साथ छोड़ दिया है, जिससे आहत होकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
Chandauli: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर इलाके में गुरुवार को एक युवक प्रेम प्रसंग के विवाद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ा युवक वाराणसी के डोमरी कला का निवासी नितेश श्रीवास्तव बताया गया है, जो एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।#ChandauliNews #loveaffair… pic.twitter.com/MvBPx7gzer
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 28, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में लोग मोबाइल टावर के पास इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतारने की कोशिश शुरू की, लेकिन वह लगातार 6 घंटे तक टावर पर ही जमा रहा।
इस बीच, युवक के दोस्त ने उसके परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद युवक की मां और बहनोई मौके पर पहुंचे और उसे मनाने का प्रयास किया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और परिजनों के काफी समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार युवक टावर से नीचे उतर आया।
घटना स्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़
नितेश श्रीवास्तव (प्रेमी) ने कहा, 'मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। हम चार साल से साथ हैं, लेकिन उसके घरवाले अब जबरदस्ती उसकी शादी कहीं और करना चाह रहे हैं। उसने भी मेरा साथ छोड़ दिया। मैं बर्बाद हो गया हूं।'
Chandauli News: वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों का हमला, बंधक बनाकर दी जान से मारने की धमकी
मौके पर पहुंचे सीओ सदर डीडीयू कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा, पुलिस ने मौके पर स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित किया। युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।
Chandauli News: नारियल के नीचे छिपाकर की जा रही थी 149 किलोग्राम गांजे की तस्करी, तीन तस्कर गिरफ्तार
प्रेमी के परिजनों का कहना है, 'नितेश मानसिक रूप से बहुत तनाव में है। वह पिछले कुछ दिनों से बहुत चुप था। हमें उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा कदम उठाएगा। घटना के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों परिवारों के बीच समझौता कराने की कोशिश की जा रही है।