Chandauli News: नारियल के नीचे छिपाकर की जा रही थी 149 किलोग्राम गांजे की तस्करी, तीन तस्कर गिरफ्तार

चंदौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 149 किलोग्राम गांजे की खेप बरामद की है। नारियल के नीचे छिपाकर इसे डीसीएम ट्रक से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Updated : 27 August 2025, 11:52 AM IST
google-preferred

Chandauli: जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 149 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई मझवार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान की गई, जहां एक डीसीएम ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस ने नारियल की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया। इस तस्करी में संलिप्त तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो वाराणसी जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

वाराणसी के तस्कर कर रहे थे गांजे की तस्करी

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे का एक बड़ा खेप डीसीएम ट्रक के जरिए चंदौली के रास्ते ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने मझवार स्टेशन एरिया में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को रोका गया, जिसमें नारियल की बोरियां लदी थीं। शक के आधार पर जब बोरियों को हटाकर जांच की गई, तो उनके नीचे छिपाकर रखा गया 149 किलो गांजा बरामद किया गया।

Chandauli Police

घटना की जानकारी देते हुए चंदौली पुलिस अधीक्षक

नारियल की आड़ में गांजे की तस्करी

बरामद गांजे की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 29 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जो कि वाराणसी जनपद के निवासी हैं। पूछताछ में पता चला है कि ये तस्कर गांजे को नारियल की आड़ में छिपाकर अन्य जिलों में सप्लाई करने की फिराक में थे।

Chandauli News: अपात्रों को भूमि पट्टा आवंटन पर ग्रामीणों का हंगामा, डीएम से की न्याय की गुहार

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में शामिल ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और रूट की जानकारी प्राप्त की जा सके।

चंदौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशा कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 11 लाख के जेवरात के साथ दो गिरफ्तार, आयकर विभाग को सौंपी जांच

सदर कोतवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गांजा तस्कर काफी शातिर तरीके से इसे ले जा रहे थे। अगर समय पर चेकिंग नहीं होती तो यह खेप दूसरे जिले में पहुंच चुकी होती।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 27 August 2025, 11:52 AM IST