ईद का जश्न, प्रशासन की मुस्कान: जब बकरीद पर बच्चों के खिल उठे चेहरे

खीमपुर से  बकरीद के पावन अवसर पर जब पूरे शहर में कुर्बानी, भाईचारे और इबादत की खुशबू फैली हुई थी, उसी समय एक और तस्वीर उभरकर सामने आई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 7 June 2025, 7:03 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से  बकरीद के पावन अवसर पर जब पूरे शहर में कुर्बानी, भाईचारे और इबादत की खुशबू फैली हुई थी, उसी समय एक और तस्वीर उभरकर सामने आई – इंसानियत और सौहार्द की। जनपद खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गोटैय्याबाग मस्जिद, ईदगाह और खीरी टाउन का दौरा कर यह संदेश दिया कि प्रशासन केवल नियमों का पालन कराने वाला तंत्र नहीं, बल्कि समाज के हर सुख-दुख में भागीदार भी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  भ्रमण के दौरान जब डीएम और एसपी ने बच्चों को टॉफियां और बिस्कुट बांटे, तो बच्चों की आंखों में जो चमक उभरी, वह किसी ईदी से कम नहीं थी। प्रशासनिक गंभीरता के बीच यह एक भावनात्मक पल था, जब खाकी वर्दी और सरकारी कुर्ता-पाजामा मुस्कुराहटों में ढल गए। बच्चों की नन्ही हथेलियों में मिठाई थी और दिलों में विश्वास कि त्योहार सबका होता है।

प्रणाली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जहां स्वच्छता व्यवस्था और घर-घर अवशेष संग्रह प्रणाली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा, वहीं एसपी संकल्प शर्मा ने शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की। लेकिन इन तमाम जिम्मेदारियों के बीच उनका बच्चों से संवाद यह दिखाता है कि प्रशासनिक कामकाज केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक मानवीय जिम्मेदारी भी है।

प्रशासन को आमजन से जोड़ती

जानकारी के मुताबिक,  त्योहारों पर इस प्रकार की उपस्थिति प्रशासन को आमजन से जोड़ती है। यह सिर्फ एक औचक निरीक्षण नहीं था, बल्कि एक विश्वास की डोर थी जिसे डीएम और एसपी ने अपने स्नेह और संवाद से मजबूत किया।

खीरी में अमन, शांति और भाईचारे की मिसाल कायम

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि  बकरीद के इस अवसर पर खीरी में अमन, शांति और भाईचारे की मिसाल कायम हुई। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। लेकिन जो बात इस दिन को सबसे खास बनाती है, वह थी बच्चों की मुस्कुराहटें और वह पल जो यह दिखाता है कि जब शासन संवेदना से जुड़ता है, तब त्योहार सिर्फ मजहब नहीं, बल्कि इंसानियत का जश्न बन जाते हैं।

बॉलीवुड से साउथ तक: दीपिका पादुकोण का तेलुगु फिल्म में दिखेगा नया रूप, अल्लू अर्जुन संग करेंगी धमाल

 

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 7 June 2025, 7:03 PM IST