

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब तेलुगु सिनेमा में भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है खास
दीपिका पादुकोण, अल्लू अर्जुन
मुंबई: बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब तेलुगु सिनेमा में भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं। 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी दुआ सिंह पादुकोण का स्वागत करने के बाद, दीपिका की यह फिल्म उनके करियर का एक नया और रोमांचक अध्याय होने जा रही है। दीपिका पादुकोण, जो पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर हो गई थीं, अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अल्लू अर्जुन के साथ एटली की फिल्म 'AA22xA6' में नजर आएंगी।
वीडियो से खुलासा हुआ दीपिका का एक्शन लुक
शनिवार को फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दीपिका पादुकोण को फिल्म के सेट पर देखा गया। इस वीडियो में एटली उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें दीपिका पूरी तरह से ध्यान से सुन रही हैं और समय-समय पर उत्साहित भी हो रही हैं। जैसे-जैसे कहानी की रफ्तार बढ़ती है, दीपिका की खुशी का इज़हार साफ नजर आता है और वह ताली बजाकर अपनी खुशी जाहिर करती हैं।
वीडियो के अंत में दीपिका का एक्शन लुक देखने को मिलता है, जहां वह ब्लैक कलर के बॉडीसूट में एक्शन करती नजर आ रही हैं। इस हाई-एनर्जी एक्शन सीक्वेंस में दीपिका दुश्मन से लड़ा रही हैं, जिसमें वह डायनामिक किक्स और जंप्स करती हैं। दूसरे सेगमेंट में वह VFX घोड़े पर बैठी दिखाई देती हैं और एटली के साथ कुछ संवाद करती हैं।
एटली के साथ सपना हुआ पूरा
फिल्म के निर्देशक एटली ने दीपिका के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशियों का इज़हार किया है। उन्होंने कहा, "जवान में दीपिका पादुकोण के साथ काम करना अविश्वसनीय था। हर फ्रेम में उनकी रेंज, पावर और ग्रेस की एक अलग चमक देखने को मिली। वह कहानी को बहुत अच्छे से आगे बढ़ाना जानती हैं। अब उनके और अल्लू अर्जुन सर के साथ, हम कुछ ऐसा बना रहे हैं जो वाकई अविस्मरणीय होगा। यह एक असली फिल्म निर्माता का सपना है।"
फिल्म को लेकर फैन्स की उत्सुकता
दीपिका के इस नए प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद, फिल्म के फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने फिल्म के बारे में कहा कि दीपिका के साथ काम करने से यह फिल्म बिल्कुल नए लेवल पर पहुंचेगी। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी और इसे दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म एक अविस्मरणीय अनुभव देने वाली होगी।
दीपिका की इस फिल्म के बारे में जितनी भी जानकारी सामने आई है, उससे लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। खासकर जब दीपिका पादुकोण जैसे एक्शन सीक्वेंस में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली हैं, तो इसे लेकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। साथ ही अल्लू अर्जुन के साथ उनका तालमेल इस फिल्म को और भी खास बना देगा।