फतेहपुर में सीडीओ ने महुआ घाट बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण, जानें पूरी खबर

फतेहपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पवन कुमार मीणा ने सोमवार को महुआ घाट स्थित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 August 2025, 7:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पवन कुमार मीणा ने सोमवार को महुआ घाट स्थित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।

अधिकारियों को राहत शिविर... 

Car Price Hike: सितंबर से लग्जरी कारों की कीमत में जबरदस्त उछाल, फेस्टिव सीजन से पहले हुआ बड़ा एलान

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने अधिकारियों को राहत शिविर में सभी बुनियादी सुविधाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, दवा, आवास और स्वच्छता की व्यवस्था किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए। तहसीलदार अचलेश सिंह ने बताया कि राहत कार्यों के लिए छह लेखपाल—शुभम सिंह, अतुल कुमार, पवन कुमार, अभिषेक गुप्ता, बृजेंद्र और अभिमन्यु—को विशेष रूप से तैनात किया गया है, जो लगातार शिविर में मौजूद रहकर प्रभावितों की सहायता कर रहे हैं।

भोजन की नियमित व्यवस्था...

फिलहाल शिविर में बिंदकी फॉर्म, जाडे का पुरवा और मल्लहू खेड़ा गांवों के करीब 40 परिवारों को ठहराया गया है। प्रशासन ने सभी के लिए भोजन की नियमित व्यवस्था की है और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सतर्क रखा गया है। सीडीओ ने शिविर में रह रहे परिवारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा।

Barabanki News: समाधान दिवस के बीच अचानक ये क्या लेकर पहुंच गई महिला, मचा हाई वोल्टेज ड्रामा

पानी घुस जाने से उन्हें शिविर में आना पड़ा...

प्रभावित गांवों के प्रेम कुमार, दुलारे, सुरेंद्र, सुनील कुमार, चंदिका और छोटू ने बताया कि उनके घरों में पानी घुस जाने से उन्हें शिविर में आना पड़ा। वहीं, प्रशासन ने जलभराव वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राहत शिविर में शरण लें।

परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना...

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी कोमल, नायब तहसीलदार रचना यादव, अभयपुर ग्राम प्रधान रामदास निषाद और आशापुर ग्राम प्रधान ओम नारायण कश्यप भी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि बाढ़ प्रभावित सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना और उन्हें राहत उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

Location :