

हापुड़ जिले के नेशनल हाईवे 9 पर एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां एक कार में अचानक आग लग गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
जलती हुई कार
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे 9 स्थित सबली कट की सर्विस रोड पर बुधवार की अल सुबह दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ी में अचानक आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गाड़ी में आग लगने के दौरान न तो मालिक और न ही चालक मौके पर मिला। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच करना शुरू कर दिया है।
आग लगने से हाईवे पर मची अफरा तफरी
नेशनल हाईवे 9 स्थित सबली कट की सर्विस रोड पर गाड़ी में आग लगने के दौरान मौके से निकल रहे वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग की लपटें दूर दूर तक जा रही थी। जिससे आग फैलने का काफी खतरा बना हुआ था। 15 मिनट में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई थी। गाड़ी की नंबर प्लेट ही मौके पर मौजूद मिली है।
हापुड़: नेशनल हाईवे-9 पर कार बनी आग का गोला
➡️नेशनल हाईवे-9 पर कार बनी आग का गोला
➡️मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
➡️कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र, सबली कट के पास की घटना@Uppolice @hapurpolice #Hapur #accident #fire pic.twitter.com/jeFzFRebTk— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 18, 2025
पुलिस कर रही है हर बिंदुओं पर जांच
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है। इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आते है। उन तथ्यों पर कार्रवाई की जाएगी।
अन्य घटना
हापुड़ के अलावा महराजगंज में भी ऐसी ही घटना घटी थी। बता दें कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव के पास बीते दिन सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसमें सवार लोग किसी तरह से बाहर निकले, तब जाकर उनकी जान बची। वहीं शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे। ऐसे में अचानक इस तरह से चलती गाड़ी में आग लगने की घटना से हर कोई हैरान है।
गाड़ी में सवार लोग गोरखपुर के तारामंडल के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ये लोग नौतनवां थाना क्षेत्र के संपतिहा गांव में अपने मित्र से मिलने आए थे। वे वहीं रुककर खाना खाने के बाद रात के 1:30 बजे वापस गोरखपुर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही ये लोग कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव के पास पहुंचे की अचानक गाड़ी में आग लग गई।