

बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दिल्ली के बदमाश सोनू सक्सेना घायल हो गए। उनके साथी अंकित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी के आभूषण, मोबाइल, तमंचा और नकदी बरामद की।
बुलंदशहर में पुलिस से मुठभेड़
Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में बीती रात पुलिस और दिल्ली के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि खुर्जा नगर थाना पुलिस मुंडा खेड़ा नहर पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक ग्रे रंग की कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार के चालक ने रुकने के बजाय कार को तेज़ी से मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर कार बालू में फंस गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
बुलंदशहर में पुलिस का खौफ खत्म: गांधी जयंती पर खूब बिकी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो से खुला राज
घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के शाहदरा निवासी सोनू सक्सेना के रूप में हुई। वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घायल बदमाश के साथी अंकित ने पुलिस से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। अंकित भी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र का निवासी है। दोनों बदमाशों पर कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
बुलंदशहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा भागने में सफल। बदमाशों के कब्जे से चोरी के आभूषण, अवैध असलहा और कार बरामद। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा।#BulandshahrCrime #PoliceEncounter… pic.twitter.com/We7E7IDQlZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 5, 2025
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों ने खुर्जा में 16 और 30 सितंबर को चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, अवैध असलहा, कारतूस और नकदी भी बरामद की है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है।
सोनू सक्सेना पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आठ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जबकि अंकित पर पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी सजा सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए हैं।
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोग खुर्जा पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं। क्षेत्र में चोरी और अपराध की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस की मुस्तैदी को लेकर स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने कहा कि पुलिस इलाके में अपराध को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है और भविष्य में इस तरह की और कार्रवाइयों को बढ़ाया जाएगा।