बुलंदशहर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ पुलिस एक्शन, तीन मुठभेड़ों में तीन बदमाश घायल; हथियार और लूट का सामान बरामद

बुलंदशहर में पुलिस ने तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में लूट, हत्या और महिला पुलिस पर हमले में शामिल तीन कुख्यात बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। हथियार, लूटा हुआ माल और वाहन बरामद हुए। पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 2 October 2025, 9:27 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बढ़ते अपराध को देखते हुए बुलंदशहर में पुलिस की टीम ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ एक्शन किया है।

डेरी संचालक से लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़

बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। चार दिन पहले डेरी संचालक और भाजपा के पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे पवन कुमार से हुई लूट के मामले में पुलिस ने अशरफ और फहीम उर्फ बावला नाम के दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

एनएच-34 पर कैलाश हॉस्पिटल के पास हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से ₹7000 नकद, दो देसी तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक स्प्लेंडर बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, अशरफ पर 9 और फहीम पर 6 संगीन मुकदमे लूट, चोरी, एनडीपीएस और वाहन चोरी जैसे मामलों में दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटर नाइफ की हत्या में वांछित फरदीन मुठभेड़ में गिरफ्तार

दूसरी बड़ी कार्रवाई थाना नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने की। बीते 30 सितंबर को कचहरी रोड पर एक फोटो स्टूडियो में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर नाइफ की चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से आरोपी फरदीन फरार चल रहा था।

डीएवी फ्लाईओवर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को जैसे ही फरदीन की सूचना मिली, टीम ने घेराबंदी की। खुद को फंसा देख फरदीन ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। फरदीन की गिरफ्तारी से एक चर्चित हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

IND vs WI: होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी? जानें कैसा होगा अहमदाबाद के मौसम का मिजाज

 महिला पुलिस टीम पर फायरिंग, एक बदमाश घायल

तीसरी मुठभेड़ थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अड़ोली नहर के पास हुई, जहां बाइक सवार दो शातिर लुटेरे वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए। पुलिस टीम में मौजूद मिशन शक्ति की महिला पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश शादाब घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस ने शादाब के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, लूटे गए तीन मोबाइल और बाइक बरामद की। घायल शादाब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

आखिर क्यों 50 साल से ये मुस्लिम परिवार बना रहा रावण का पुतला? दादा-पिता की मौत के बाद बेटे ने संभाली विरासत

सख्त एक्शन में बुलंदशहर पुलिस

तीनों मुठभेड़ों से साफ है कि बुलंदशहर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। लूट, हत्या और महिला पुलिस पर हमले जैसे मामलों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने पुलिस की सक्रियता को दर्शाया है। जिले में बढ़ते अपराधों के बीच लगातार हो रही पुलिस मुठभेड़ों से बदमाशों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा लौट रहा है। बुलंदशहर पुलिस का यह ताबड़तोड़ एक्शन अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश बनकर सामने आया है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 2 October 2025, 9:27 AM IST