हिंदी
बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर रोडवेज बस ट्रक से टकराई। हादसे में आईटीबीपी जवान धर्मेंद्र कुमार और बस चालक हाकिम सिंह की मौत, नौ लोग घायल। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
उझानी कोतवाली क्षेत्र में बस-ट्रक टक्कर
Budaun: यूपी के बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात बरेली-मथुरा हाईवे पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ। वितरोई मोड़ के पास खड़े ट्रक से आगरा फाउंड्री डिपो की रोडवेज बस टकरा गई। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे में आईटीबीपी के जवान धर्मेंद्र कुमार (45 वर्ष) और बस चालक हाकिम सिंह (56 वर्ष) की मौत हो गई। धर्मेंद्र कुमार मैनपुरी के घिरौर थाना क्षेत्र के गांव गोछना के निवासी थे, जबकि बस चालक हाकिम सिंह आगरा जिले के सैंया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में आगरा निवासी राम अवतार, अलीगढ़ निवासी गोपाल शर्मा और उनकी 18 वर्षीय बेटी अंजू, बरेली निवासी तनवीर (18) पुत्र अब्दुल, अफरीद (19) पुत्र अब्दुल, एकनाथ (55) पुत्र ब्रजराज, महाराष्ट्र के शोलापुर निवासी दीपाली (21) पुत्री दत्तात्रेय और अलीगढ़ निवासी कमला देवी पत्नी रामचंद्र शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सर्वेश कुमार ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है लेकिन उनमें से कुछ की चोटें गंभीर हैं।
बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर रोडवेज बस ट्रक से टकराई। हादसे में आईटीबीपी जवान और बस चालक की मौत, नौ लोग घायल। पुलिस ने घटनास्थल पर कार्रवाई की।#Budaun #Busaccident #UttarPradesh @Uppolice pic.twitter.com/ohTOjJdYvd
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 29, 2025
बदायूं में फूटा गुस्सा! मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष, तीन घायल, जानें पूरा मामला
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस उत्तराखंड के हल्द्वानी जा रही थी और इसमें लगभग 45 यात्री सवार थे। वितरोई मोड़ पर खड़े ट्रक से बस की टक्कर कैसे हुई, इस पर पुलिस की जांच जारी है। हादसे की वजह सड़क पर वाहन खड़ा होना या चालक की लापरवाही हो सकती है।
पुलिस ने दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और उनके परिजनों के लिए मदद का प्रबंध किया गया है।
मृतक धर्मेंद्र कुमार और हाकिम सिंह के परिवार में गहरा शोक है। स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने हादसे के बाद सुरक्षा और सड़क व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हाईवे पर कई ऐसे मोड़ हैं जो दुर्घटनाओं के लिए खतरनाक हैं और प्रशासन को तत्काल सुधार करना चाहिए।
घटना के बाद यात्री और स्थानीय लोग आहत हैं। कुछ यात्रियों ने बताया कि टक्कर के समय बस बहुत तेज़ गति में थी और अचानक सामने ट्रक दिखाई दिया। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को कड़ा करने और सड़क पर उचित संकेत लगाने की मांग की।
बदायूं में ट्रैफिक कांस्टेबल बना मसीहा, हार्ट अटैक से बेहोश चालक की बचाई जान
स्थानीय प्रशासन ने हाईवे पर नियमित गश्त और यातायात नियंत्रण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड और मोड़ पर सुरक्षा उपाय लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।