हिंदी
फर्रुखाबाद में एक ऐसी वारदात हुई है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया। इस वारदात के बाद इलाके में सिर्फ एक ही सवाल है, आखिर एक भाई अपनी बहन के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने बिना देरी किए जांच शुरू कर दी।
आईपीएस आरती सिंह ने दी पूरे मामले की जानकारी
Farrukhabad: फर्रुखाबाद में एक रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जिले के कायमगंज क्षेत्र में एक 9 वर्षीय लड़की के साथ उसके 15 वर्षीय भाई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन है। आरोपी इतना बड़ा दरिंदा था कि उसकी बहन चीख रही थी। बावजूद उसके आरोपी ने अपनी बहन को नोंचना नहीं छोड़ा। पीड़िता छोड़ने की भीख मांगती रही, लेकिन भाई ने जरा भी तरस नहीं खाया और दुष्कर्म करता रहा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
कट गया संजू सैमसन का टीम इंडिया से पत्ता? कप्तान सूर्या के बयान से फैंस हुए हैरान
परिजनों का कहना है कि जिस वक्त उन्होंने बच्ची को देखा, वह खून से लथपथ थी। तत्काल 8 वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया। पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया में एडमिट करवाया, जहां लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है।
काल बन मौत कर रही थी सड़क पर इंतजार, शहनाई बजने से पहले ही बुझ गया घर का चिराग; पढ़ें पूरी खबर
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरती सिंह तत्काल मौके पर पहुंची। आरती सिंह ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया। वहीं, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। इस वक्त बच्ची की हालत नाजुक है, इस वजह से वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।