

जालौन में आज एक बड़ा ट्रक हादसा होते-होते टल गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
ब्रेक फेल होने पलटा ट्रक
जालौन: यूपी के जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां यूकेलिप्टस की बल्लियां लादकर जा रहे एक मिनी ट्रक का ब्रेक अचानक फेल हो गया। यह घटना सोमवार को उस समय हुई, जब ट्रक तेज ढलान और घनी बस्ती के बीच से गुजर रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ट्रक चालक की त्वरित सूझबूझ और साहस के कारण एक भयावह दुर्घटना होने से बच गई, हालांकि चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं। इससे घटनास्थल पर काफी अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि क्षेत्र में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की भीड़ मौजूद थी।
नमामि गंगे विभाग को करने जा रहा था सप्लाई
जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक (यूपी 75 एम 2125) नमामि गंगे विभाग को यूकेलिप्टस की लकड़ी की बल्लियां सप्लाई करने के लिए ऊमरी से इटावा की ओर जा रहा था। ट्रक में भारी मात्रा में लकड़ी लदी हुई थी और यह तेज गति से ढलान पर उतर रहा था। ग्राम जगम्मनपुर में तीव्र ढलान पर अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान सड़क पर नवनिर्मित सीसी रोड और आसपास घनी बस्ती होने के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो गई थी। सड़क पर मौजूद बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की भीड़ को देखकर चालक भंवर सिंह (45 वर्ष) निवासी उदी मोड़, इटावा के होश उड़ गए।
बाल-बाल बची जान
हालात को भांपते हुए चालक ने तुरंत एक साहसिक निर्णय लिया। उसने ट्रक को सीसी सड़क से नीचे उतारकर किनारे पर मौजूद मिट्टी के ढेर के सहारे रोकने की कोशिश की, ताकि सामने मौजूद लोगों को कोई नुकसान न हो। हालांकि, सीसी सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण ट्रक कंडक्टर साइड की ओर पलट गया। इस हादसे में चालक भंवर सिंह पुत्र बाबू सिंह और परिचालक मोहम्मद अलताज उर्फ निहाल (20 वर्ष) निवासी बाबरपुर, औरैया को मामूली चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और उन्होंने ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं स्थानीय लोगों ने चालक की इस समझदारी और साहस की जमकर सराहना की। अगर चालक ने समय रहते यह साहसिक कदम न उठाया होता, तो घनी बस्ती और सड़क पर मौजूद भीड़ के बीच एक बड़ा हादसा हो सकता था। गांव वालों ने बताया कि ट्रक की गति तेज थी और ब्रेक फेल होने के बाद स्थिति अनियंत्रित हो सकती थी। लेकिन चालक की त्वरित प्रतिक्रिया ने न केवल उसकी और परिचालक की जान बचाई, बल्कि कई अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ने से बच गई।
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू की।