

महराजगंज के परतावल ब्लॉक में एक सहायक अध्यापक द्वारा शैक्षिक व्हाट्सएप ग्रुप पर की गई अभद्र और असोभनीय टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। ब्राह्मण समाज ने इस टिप्पणी को अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा और महिलाओं की गरिमा पर हमला बताया है। मामले में शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना श्यामदेउरवां
Maharajganj: जिले में एक शिक्षक की विवादित टिप्पणी ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। परतावल ब्लॉक के ऐकेडमिक इन्फो परतावल नामक शैक्षिक व्हाट्सएप ग्रुप में तैनात सहायक अध्यापक ओमप्रकाश कन्नौजिया उर्फ ओ०पी० कन्नौजिया, पुत्र स्व० बालरूप कन्नौजिया, प्राथमिक विद्यालय लखिमा ने कथित रूप से ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र और असोभनीय टिप्पणी की। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
इस मामले में अखण्ड देव भार्गव, निवासी वार्ड संख्या 15 नगर पंचायत परतावल, थाना श्यामदेउरवां, ने गंभीर आपत्ति जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त शिक्षक की टिप्पणी से न केवल ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं बल्कि महिलाओं की गरिमा पर भी सीधा प्रहार हुआ है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि “ऐसी मानसिकता रखने वाला व्यक्ति भविष्य की पीढ़ियों को कैसे संस्कार देगा, यह सोचने वाली बात है।”
शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को इस तरह की सोच कलंकित करती है। समाज को बांटने और विशेष जाति को नीचा दिखाने वाली टिप्पणी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
प्रार्थी के तहरीर पर श्यामदेउरवां पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 353(2) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में की गई विवादित टिप्पणी की छायाप्रति भी साक्ष्य के तौर पर संलग्न की गई है।
वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। शिक्षकों की जिम्मेदारी समाज को सही दिशा देने की होती है, ऐसे में विवादित टिप्पणी से पूरे शिक्षक समाज की छवि धूमिल होने लगी है। स्थानीय लोग भी इस प्रकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।