भाजपा विधायक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कही ये खास बात

लखीमपुर जनपद में भाजपा विधायक मंजू त्यागी सीएम योगी को पत्र लिखकर कही ये खास बात। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 May 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से विधानसभा श्रीनगर की भाजपा विधायक मंजू त्यागी ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखकर इनका तबादला करने के साथ विजिलेंस जांच कराने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल विधायक का पत्र लोगों में चर्चा का विषय बन गया है

पत्र में लिखी ये खास बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सीएम को भेजे गए पत्र में विधायक ने लिखा है कि अधिशासी अभियंता कौशल कुमार झा निर्माण कार्यों को लेकर आवंटित धनराशि के सापेक्ष होने वाली बचत शासन को समर्पित न कर चहते ठेकेदारों एवं अवर अभियंताओं के साथ मिलकर बंदर बांट कर गबन कर लिया है।

नाबार्ड बैंक से ऋण को लेकर मंजू ने कही ये बात
इसके अलावा मंजू त्यागी ने यह भी लिखा है कि नाबार्ड बैंक से ऋण लेकर सड़कों का निर्माण कार्य न कराकर दूसरी जगह पर धनराशि खर्च कर बंदर बांट कर ली। जबकि इस धनराशि पर शासन को ब्याज देना पड़ रहा है। विधायक का आरोप है कि कौशल कुमार झा कार्यालय में गुटबाजी कराकर भ्रष्टाचार करने के लिए चहेतों से मानक विहीन कार्य करवा रहे हैं।

मंजू त्यागी ने अपने स्थानान्तरण को लेकर कही ये बात
विधायक ने पत्र में लिखा है कि इनकी पदोन्नति अधिशासी अभियन्ता पद पर तीन साल भी नहीं हुए है। जबकि इनका स्थानान्तरण प्रशासनिक आधार पर छह बार हो चुका है। मगर, पैसों के बल पर मुख्यालय में ही डटे हुए हैं। विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी का कहना है कि केके झा मूलरूप से बिहार निवासी हैं। वहां पर उन्होंने अकूत चल एवं अचल संपत्ति बना ली है।

विधायक ने सीएम योगी से की बड़ी मांग
यहां से पहले प्रयागराज में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर इन्हें हटाकर लखीमपुर में तैनात किया गया था। इनकी कार्य प्रणाली से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। विधायक ने सीएम योगी से अधिशासी अभियंता केके झा का दूसरी जगह तबादला करने और आर्थिक अपराध अनुसंधान एवं बिहार राज्य की विजिलेंस से चल एवं अचल संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है।

Location : 

Published :