

तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश कठेरिया का विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सम्मान कार्यक्रम में देशविरोधी नारा
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले के अयाना कस्बे में भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश कठेरिया द्वारा 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
सेना के सम्मान में लगाए देशविरोधी नारे
तिरंगा शौर्य यात्रा के दौरान जब भाजपा कार्यकर्ता 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगा रहे थे, तभी डॉक्टर सर्वेश कठेरिया ने गलती से 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगा दिया। यह दृश्य वहां मौजूद कई लोगों के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया।
विधायक ने टोका, तब जाकर हुआ एहसास
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही जिलाध्यक्ष ने यह नारा लगाया पास खड़े सदर विधायक ने उन्हें इशारे से टोका। तब जाकर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत नारा बदलते हुए 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' कहा। हालांकि, तब तक वीडियो रिकॉर्ड हो चुका था।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी देखी गई। लोग सवाल उठा रहे हैं कि सेना के सम्मान जैसे गंभीर मंच पर एक वरिष्ठ राजनेता द्वारा ऐसा नारा लगाना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि राष्ट्रभक्ति पर भी सवाल खड़ा करता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश कठेरिया ने सफाई देते हुए कहा कि वह 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' कहना चाहते थे, लेकिन जल्दबाज़ी में 'हिंदुस्तान' शब्द मुंह से निकल गया। उन्होंने इसे मानवीय भूल बताते हुए देशवासियों से माफी मांगी है।
'अनजाने में हुई गलती'
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जानबूझकर नहीं हुआ, बल्कि जल्दबाजी और जोश में नारा लगाते समय मुंह से गलत शब्द निकल गया। फिर भी, पार्टी स्तर पर इस पर चर्चा की जा रही है और वरिष्ठ नेताओं को रिपोर्ट दी गई है।
राजनीतिक विरोधियों ने भी साधा निशाना
इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने भी भाजपा पर निशाना साधा है और कहा है कि देशभक्ति का दावा करने वाली पार्टी के नेता खुद देशविरोधी नारे लगा रहे हैं। विपक्ष ने जिलाध्यक्ष के इस्तीफे की मांग भी की है।