औरैया: बाढ़ प्रभावित ग्राम मई में आकांक्षी शिविर, पात्रों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश
जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को ब्लॉक सदर के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत मई में आयोजित आकांक्षी शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टालों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने गांव का भ्रमण कर पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत करने और कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रहने देने की हिदायत दी।