Auraiya News: पंचायत सचिवालय को चोरों ने बनाया निशाना, रामलीला के दौरान चोरों ने किया हाथ साफ

पंचायत सचिवालय मे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखे कई कीमती उपकरण चुरा लिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 June 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

औरैया: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र स्थित पीपरपुर गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों को पता चला कि पंचायत सचिवालय में बड़ी चोरी हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात तब हुई जब गांव में रामलीला का आयोजन चल रहा था। जिससे पूरा गांव कार्यक्रम में व्यस्त था और चोरों को आसानी से मौका मिल गया।

सचिवालय का ताला तोड़कर चोरों ने की सेंधमारी

जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे कई कीमती उपकरण चुरा लिए। चोरी हुए सामान में प्रिंटर, कंप्यूटर, एलसीडी स्क्रीन, इनवर्टर, दो बैटरी, डीवीआर सिस्टम, साउंड माइक और ग्रास कटर शामिल हैं। चोरी की यह घटना गांव में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

सुबह ग्रामीणों को लगी चोरी की भनक

रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण सचिवालय के पास पहुंचे तो ताला टूटा हुआ देखकर उन्हें शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब था। इस पर उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान अशोक यादव को सूचित किया। ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच

सूचना मिलते ही फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

गांव में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिवालय जैसे सरकारी स्थान पर चोरी हो जाना यह दर्शाता है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस गश्त या निगरानी व्यवस्था कमजोर है। गांव में रामलीला जैसे सांस्कृतिक आयोजन के दौरान सुरक्षा का अभाव चिंता का विषय बन गया है।

थाना प्रभारी का बयान

फफूंद थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया मामले की जांच जारी है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। चोरी गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Location : 

Published :