

जालौन चौराहे के पास हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
डंपर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत
औरैया: नेशनल हाईवे पर जालौन चौराहे के निकट सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने पल्सर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक डंपर के नीचे फंसकर कई मीटर तक घिसटता चला गया, जबकि दूसरे युवक को डंपर ने रौंद दिया। यह हादसा सड़क पर मौजूद लोगों के लिए एक झटका था और इलाके में खौफ फैल गया।
मृतकों की पहचान
मृतक पिता और पुत्र की पहचान इटावा जिले के निवासी सुरेंद्र (पिता) और 18 वर्षीय बेटे अनुज के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में कानपुर के बर्रा इलाके में रह रहे थे और सोमवार को वे अपने घर इटावा जा रहे थे। दुर्घटना के समय वे कानपुर से अपने गांव के लिए निकल चुके थे, लेकिन जालौन चौराहा के पास यह हादसा हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि...
हादसे की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार युवक डंपर में फंसकर कई मीटर तक घिसटते चले गए, जबकि दूसरे युवक को डंपर ने रौंद दिया। घटना के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना ने मौके पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया।
डंपर चालक फरार
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में प्रयुक्त बाइक पर कानपुर देहात का नंबर लगा हुआ था, जिससे मामले की जांच को गति मिली है।
जांच मे जुटी पुलिस
सदर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य इकट्ठा किए और मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।