Auraiya News: युवाओं में अवैध असलाह का शौक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवक का असलाह प्रदर्शन

युवाओ में अवैध असलाह का शौक नहीं थम रहा है। सोशल मीडिया पर युवक का अवैध असलाह प्रदर्शन वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 June 2025, 12:36 PM IST
google-preferred

औरैया: जिले में युवाओं के बीच अवैध असलाह रखने का शौक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक युवक अवैध असलाह के साथ प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

वीडियो में दिखा अवैध असलाह के साथ युवक

वीडियो में युवक अवैध असलाह के साथ दिखता है और रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। इस वीडियो में युवक ने न केवल असलाह दिखाया, बल्कि उसे हवा में लहराकर उसे अपने ताकत और दबंगई का प्रतीक भी बताया। वीडियो के वायरल होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि आखिर युवा पीढ़ी में यह असलाह का शौक कब और कैसे बढ़ रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते ही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय फफूंद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के आस-पास के इलाकों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और संबंधित युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर गांव का बताया जा रहा है वीडियो

सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो फफूंद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का बताया जा रहा है। गांव में एक दबंग युवक द्वारा अवैध असलाह का प्रदर्शन करना एक गंभीर मुद्दा बन चुका है। यह घटना उस समय सामने आई है जब प्रदेश में अपराध और असलाह की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

अवैध असलाह रखने पर हो सकती है सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध असलाह रखने और प्रदर्शन करने को लेकर सख्त कानून हैं। ऐसे मामलों में युवकों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, युवाओं के बीच असलाह का शौक बढ़ने से समाज में भय और असुरक्षा की भावना पैदा होती है, जिसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। जहां एक ओर पुलिस प्रशासन इस पर कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर समाज में असलाह के प्रति बढ़ते शौक को खत्म करने के लिए अधिक जागरूकता की जरूरत है।

Location : 

Published :