

गांव के एक युवक ने अपने खेत में पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
युवक ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या
औरैया: जिले के वाकरपुर गांव में शनिवार को एक दुखद घटना घटी। 30 वर्षीय सुरजीत ने अपने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने गांव आया था। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
8 साल पहले हुई थी शादी
सुरजीत चंदनपुर का रहने वाला था। उसकी शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं, जिसमें 5 साल का बेटा विराट मुख्य है। सुरजीत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और अपनी मेहनत मजदूरी से गुजारा कर रहा था। वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहा था।
जानिए पूरा मामला
सुरजीत 28 तारीख को अपने परिवार के साथ गांव आया था। वह अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आया था। ग्रामीणों के अनुसार परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था। शनिवार दोपहर उसने वॉकरपुर गांव में अपने खेत में पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने जीवन से निराश था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव को कारण माना जा रहा है।
परिवार में पसरा मातम
सुरजीत का परिवार उसकी मौत से बेहद सदमे में है। उनके अनुसार वह अपनी नौकरी और परिवार के लिए काफी मेहनत करता था। उसकी आत्महत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।