Hardoi News: नगर पालिका कार्यालय में जन्मदिन की पार्टी बनी विवाद का कारण, देर रात तक चला जाम, वीडियो वायरल

हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां नगर पालिका कार्यायल में निजी कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 May 2025, 11:12 AM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां संडीला नगर पालिका कार्यालय (Municipal Office) एक जन्मदिन पार्टी की वजह से विवादों में आ गया। यह विवाद इतना बड़ा था कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर हर रोज काफी वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन यह विवाद लोगों को हैरान कर रहा है।

पार्टी में नियमों का हुआ उल्लंघन
दरअसल, नगर पालिका के एक ठेकेदार की बेटी आराध्या सिन्हा का जन्मदिन (Birthday Party) नगर पालिका कार्यालय परिसर में डीजे बजाकर डांस और शराब पार्टी कर धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम ठेकेदार अंगूरी सिन्हा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें कई प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी भी बताई जा रही है। हालांकि इस आयोजन में नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं हैं,

नगर पालिका कार्यालय में हुआ निजी कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका के सरकारी कार्यालय में देर रात तक जाम छलकते रहे और डीजे की धुन पर ठुमकों का भी दौर चला। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसके बाद अब कार्यवाही की मांग की जा रही है। हैरानी की बात यह रही कि यह सब नगर पालिका कार्यालय परिसर में हुआ, जो एक शासकीय स्थान है।

पत्रकारों ने कई बार किया संपर्क
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आयोजन नगर पालिका ईओ (कार्यपालक अधिकारी) अनिरुद्ध कुमार की मौन सहमति से हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका नंबर बंद मिला।

सरकारी परिसर में शराब परोसना, डीजे बजाना और निजी कार्यक्रम आयोजित करना नियमों के खिलाफ है। लेकिन संडीला नगर पालिका कार्यालय में खुलेआम इसका उल्लंघन किया गया है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अन्य मामला 

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा था, जो लखनऊ मंडल के रायबरेली का है। बता दें कि बेटी को ससुराल छोड़ने गई सास और बेटी के साथ ससुराल पक्षों ने की जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दूसरी पत्नी लाने के शक में महिला अपने ससुराल पहुंची थी, लेकिन उसके पति ने उसे और अपनी सास को काफी पीट दिया।

Location : 

Published :