Bijnor News: स्कूल जाते समय की थी मासूम से छेड़छाड़, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

यह जो तस्वीर में आपको दो युवक नजर आ रहे हैं हवालात में बंद उनके नाम है, माजिद और नसीम लिए यह भी बता देते हैं कि आखिर इन्होंने क्या गुनाह किया अगर आप भी बच्चों के मां-बाप हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 August 2025, 4:13 PM IST
google-preferred

Bijnor: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस के कार्रवाई के बाद चंद्र घंटे में ही उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने भी एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों को सलाखें के पीछे पहुंचा दिया।

कुछ दिन पहले बरेली पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगाल कर पिता के तहरीर पर पुत्री को छेड़ने वाले दो युवकों को बरेली पुलिस द्वारा बदायूं से गिरफ्तार किया गया था और उनकी एक वीडियो पुलिस द्वारा वायरल भी की गई जिसमें वह कहते नजर आए सभी लड़कियां हमारी बहन है हमें माफ कर दो जिससे बरेली पुलिस काफी चर्चा में आ गई।

आम जनता ने भी उनके कार्य की सराहनीय की तो ऐसे में उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस कहां पीछे हटती उनके द्वारा भी मासूम से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। मात्र चंद्र घंटे में परिजनों के तहरीर के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और कुछ घंटे के अंदर ही इन दोनों युवक को पुलिस ने सबक सिखा दिया।

यह जो तस्वीर में आपको दो युवक नजर आ रहे हैं हवालात में बंद उनके नाम है, माजिद और नसीम लिए यह भी बता देते हैं कि आखिर इन्होंने क्या गुनाह किया अगर आप भी बच्चों के मां-बाप हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

थाना कोतवाली शहर के निदगान मोहल्ला की रहने वाली एक 9 साल की बच्ची को उसके परिजनों ने स्कूल से आने जाने के लिए ई रिक्शा लगाया था। परंतु उन्हें क्या पता था कि यह ई रिक्शा चालक ही उनके लिए इतनी बड़ी मुसीबत बनेंगे आए दिन चॉकलेट दिलाने का लालच देते हुए नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी करते थे। जब इस बात का पता परिजनों को लगा तो उनके तो होश उड़ गए और उन्होंने यह बात बिजनौर पुलिस को बताई समय रहते बिजनौर पुलिस ने भी समय न गवते हुए मामला पंजीकृत कर दोनों को इनकी सही जगह पर पहुंचा दिया है, जिससे बिजनौर की जनता भी बिजनौर पुलिस की सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रही है।

Location :