

जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव में 25 मई 2025 को हुए दर्दनाक घटना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
डीएम से मिलते मृतक के परिजन,डीएम ने दिया आश्वासन
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ट्रिपल मर्डर मामला लगातरा तूल पकड़ता जा रहा है। अब जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव में 25 मई 2025 को हुए दर्दनाक घटना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जानकारी दी कि पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और जिलाधिकारी खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
स्व. गुड्डू गौतम की पत्नी सरिता ने जिलाधिकारी से मिलकर परिवार की सुरक्षा और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जिलाधिकारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें और उनके बच्चों को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। मिशन वात्सल्य योजना के तहत मृतकों के नाबालिग बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने ₹4000 दिए जाएंगे। निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत दोनों विधवा महिलाओं को ₹1000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत दोनों परिवारों को ₹30,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, श्रम विभाग की योजनाओं से भी सहायता दी जाएगी।
इन योजनाओं का लाभ देने के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी और सहायक श्रम आयुक्त शामिल हैं। यह टीम पीड़ित परिवार के घर जाकर सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच कर योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और प्रशासन इस कठिन समय में पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल नेवादा हाईवे के पास स्थित एक निजी दुकान में लालजी गौतम, गुड्डू गौतम और यादवीर की हत्या कर दी गई। जिसके बाद घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ऐसे में अब पुलिस की ओर से आर्थिक मदद के लिए आश्वासन दिया गया है।