

असोथर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई किसान की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया था। खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्यारे की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।
किसान हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार
Fatehpur: असोथर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई किसान की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया था। खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्यारे की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार मंगलवार रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि हत्याकांड का आरोपी सरकंडी रोड स्थित नहर पुलिया के पास मौजूद है। घेराबंदी की कोशिश होते ही आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
फतेहपुर (असोथर): किसान हत्याकांड का वांछित आरोपी विजय तिवारी उर्फ पुत्तू तिवारी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी।
मौके से तमंचा, कारतूस, नकदी व मृतक की बाइक बरामद।#Fatehpur #Encounter #UPPolice pic.twitter.com/6RVtJKoycf— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय तिवारी उर्फ पुत्तू तिवारी (28 वर्ष), पुत्र रामकिशोर तिवारी, निवासी गढ़ी मोहल्ला, कस्बा असोथर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, विजय तिवारी के खिलाफ किसान हत्याकांड का मुकदमा पहले से दर्ज था। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई थी।
Murder in Fatehpur: फतेहपुर में किसान की नृशंस हत्या, ये सारी चीजें बरामद; क्षेत्र में हड़कंप
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन, मृतक किसान की मोटरसाइकिल (टीवीएस विक्की) और 4270 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद हथियार और अन्य सामान को सील कर जांच के लिए भेजा गया है।
गोली लगने से घायल आरोपी को हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि विजय तिवारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने के साथ-साथ अब उस पर आर्म्स एक्ट और पुलिस टीम पर हमला करने की धाराओं में भी केस बढ़ा दिया गया है।
Viral Video: बिजनौर में वायरल हुआ युवक का हथियारों संग वीडियो, प्रशासन पर उठे सवाल
किसान की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों का दबाव भी पुलिस पर था। एसपी फतेहपुर ने खुद मामले की निगरानी की और आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या की घटना में कहीं और लोग शामिल थे या नहीं। असोथर में मुठभेड़ के बाद वांछित आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी वारदात करने की हिम्मत न कर सके।