

रायबरेली पहुंचते ही राहुल गांधी का विरोध शुरू हो गया। प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ हरचंदपुर के पास हाईवे पर बैठकर “राहुल गांधी वापस जाओ” के नारे लगाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंत्री को समझाने की कोशिश की। माहौल तनावपूर्ण रहा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोका गया काफिला
Raebareli: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। उनके आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बछरावां में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और फूल मालाओं के साथ राहुल गांधी का अभिनंदन किया। लेकिन जैसे ही राहुल गांधी का काफिला जिले में दाखिल हुआ, विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया।
रायबरेली में विरोध की कमान संभाली प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रायबरेली-लखनऊ हाईवे पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बटोही होटल के पास धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने "राहुल गांधी वापस जाओ" के नारे लगाते हुए उनका विरोध किया। दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थक सड़कों पर बैठ गए और हाथों में पोस्टर और झंडे लिए नारेबाजी करते रहे। इस दौरान ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।
Rahul Gandhi News: रायबरेली में लगे अनोखे बैनर, राहुल-तेजस्वी-अखिलेश को बताया ‘ब्रह्मा-विष्णु-महेश’
स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की।हालांकि प्रदर्शनकारी अपने विरोध पर अड़े रहे और कुछ समय तक प्रदर्शन जारी रहा। पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
राहुल गांधी के दौरे को लेकर रायबरेली की राजनीति फिर गर्मा गई है। भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने पहले ही राहुल गांधी के खिलाफ तीखी बयानबाज़ी की थी और उनके आगमन को “राजनीतिक नौटंकी” बताया था। अब हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन करना इस राजनीतिक खींचतान को और तेज कर रहा है।
Rahul Gandhi News: रायबरेली में लगे अनोखे बैनर, राहुल-तेजस्वी-अखिलेश को बताया ‘ब्रह्मा-विष्णु-महेश’
राहुल गांधी का यह दौरा 2024 लोकसभा चुनावों के बाद रायबरेली में पहला बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम माना जा रहा है। कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में राहुल गांधी के सक्रिय होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है, तो वहीं भाजपा अपने विरोध के जरिए यह संदेश देना चाह रही है कि अब हालात बदल चुके हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए चौकसी बरती जा रही है।