

लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता धर्मपाल को शासन ने उनके पद से हटा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नए अधिशासी अभियंता राजकुमार मिश्रा
महराजगंज: जनपद में लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता धर्मपाल को शासन ने उनके पद से हटा दिया है। शासन के आदेश के अनुसार अब धर्मपाल को लखनऊ कार्यालय में अटैच किया गया है। उनकी जगह अधिशासी अभियंता के पद पर राजकुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज शनिवार, 24 मई को अपना कार्यभार भी संभाल लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि अधिशासी अभियंता धर्मपाल का कार्यकाल जनपद में काफी विवादास्पद रहा। उन पर कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। बताया जा रहा है कि तत्कालीन जिलाधिकारी अनुनय झा ने स्वयं उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित कई शिकायतें शासन को भेजी थीं। इन शिकायतों की गूंज शासन स्तर तक सुनाई दी, जिसके परिणामस्वरूप यह कार्रवाई की गई है।
कार्यकाल के दौरान उठे सवाल
धर्मपाल के कार्यकाल के दौरान विभागीय कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे। विभाग के अधीन सड़कों की मरम्मत, निर्माण और अन्य परियोजनाओं में पारदर्शिता की कमी की बात सामने आती रही। यही नहीं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों द्वारा भी कई बार इनके रवैये को लेकर नाराजगी जताई गई थी।
प्रशासनिक फेरबदल के तहत हुआ तबादला
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में कई जिलों में प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं, जिसके अंतर्गत यह तबादला भी हुआ है। राजकुमार मिश्रा के पास कार्य का लंबा अनुभव है और उन्हें एक जिम्मेदार और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में प्रांतीय खंड में कार्यों की गति और पारदर्शिता में सुधार आएगा।
जनपद वासियों की निगाह अब नए अधिशासी अभियंता पर टिकी है, जो यह देखना चाहते हैं कि क्या अब विभाग में व्याप्त अनियमितताओं पर विराम लगेगा।
नए अधिशासी अभियंता ने संभाला कार्यभार
शासन के निर्देशानुसार, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता धर्मपाल को अब लखनऊ कार्यालय में अटैच किया गया है, जबकि उनकी जगह राजकुमार मिश्रा अब नई जिम्मेदारी निभाएंगे। नए अधिशासी अभियंता राजकुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार भी संभाल लिया है।
बता दें कि नए अधिशासी अभियंता राजकुमार मिश्रा इससे पूर्व लखनऊ निर्माण खंड में कार्यरत रहे, जिसके बाद अब उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।