

कानपुर देहात पुलिस ने अंतरजनपदीय मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पढ़िये पूरी खबर
पुलिस की गिरफ्त में चारों शातिर चोर
Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बड़े चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 4 शातिर चोरों के पास से चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को अकबरपुर पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी पुलिस ने नबीपुर झाड़ी बाबा रोड, वहद क्षेत्र चौकी जैनपुर थाना अकबरपुर से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चारों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की जिसमें सौरभ यादव निवासी गंभीरपुर थाना टिकरा, राजीव चौहान निवासी 876/657 रतनपुर थाना पनकी जनपद कानपुर नगर, शिवम यादव निवासी नई तहसील के पास थाना कोतवाली फतेहपुर और मोनू कुमार निवासी मवई थाना कदौरा जनपद जालौन ने बताया कि 8 मोटरसाइकिल वहद क्षेत्र चौकी जैनपुर के आघू रोड बंबे के पास झाड़ियों में खड़ी हैं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस ने की कड़ाई से पूछताछ
पुलिस की पूछताछ में सौरभ और शिवम ने बताया कि वह दोनों रिश्तेदार हैं और एक साथ मिलकर गैंग बनाकर मोटरसाइकिलों की चोरी किया करते थे। फिर सभी आरोपियों ने सामूहिक रूप से बताया कि हम लोग गैंग बनाकर मोटरसाइकिलों की अलग-अलग जनपदों से चुराया करते थे। आरोपियों ने बताया कि अब हम लोगों को सही से याद नहीं है कौन सी मोटरसाइकिल कहां से चुराई है। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को आज हम लोग कानपुर बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने प्रेसवार्ता में बताया कि अकबरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, सर्विलांस टीम और अकबरपुर पुलिस के द्वारा जो मोटरसाइकिलें चोरी की घटनाओं हुई हैं। इनके अनावरण के लिए प्रयास किया जा रहा था। पुलिस को इनपुट मिला कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह क्षेत्र में घूम रहा है, सर्विलांस टीम की मदद से चार शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं। चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, यह अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह हैं, पुलिस के द्वारा चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा पुलिस अन्य बिंदुओं पर विवेचना कर रही है, इस चोरी का खुलासा करने वाली अकबरपुर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है।