

गिरफ्त में लिए गए युवक की पहचान और बैकग्राउंड की अभी जांच नहीं हो सकी है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे नहीं पता पिस्टौल बैग में कैसे पहुंच गई।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर शख्स के बैग से पिस्तौल बरामद
गोरखपुर: रविवार शाम को गोरखपुर हवाई अड्डे की सुरक्षा चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों ने एक युवक के बैग में देसी पिस्टौल पकड़ी। युवक फ्लाइट में चढ़ने की तैयारी कर रहा था। सुरक्षा जांच में जब हथियार दिखाई दिया, तो उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया और स्थानीय पुलिस को सौंपा गया।
गिरफ्त में लिए गए युवक की पहचान देवरिया के रहने वाले सूर्य प्रकाश यादव के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे नहीं पता पिस्टौल बैग में कैसे पहुंच गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की गंभीर रूप से जांच की जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ उस युवक तक सीमित नहीं है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतनीय संकेत भी देता है। घटना के बाद CISF और एयरपोर्ट पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा शुरू कर दी है।
सुरक्षा पर सवाल
मामले की जांच में यह सवाल भी उठता है कि फ्लाइट में चढ़ने से पहले होने वाली सुरक्षा प्रक्रिया में युवक के बैग की जांच क्यों नहीं की गई और वह किस तरह फ्लाइट तक पहुंच गया। इससे पहले भी देश के अन्य प्रमुख एयरपोर्ट्स पर इसी तरह के हथियार पकड़े जा चुके हैं जिनमें पटना और वाराणसी एयरपोर्ट भी शामिल हैं। यहां CISF ने वैध लाइसेंस के बिना देसी पिस्टौल बरामद की थी।
पुलिस शख्स से आगे की पूछताछ कर रही है, फिलहाल एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील जगह पर खुलेआम बैग में तमंचा मिलना सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है, क्योंकि यह गोरखपुर एयरपोर्ट, भारतीय वायुसेना के नियंत्रित क्षेत्र से संचालित होता है। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों से भी तहरीर मांगी गई है, जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।