बरेली कैफे हिंसा कांड में बड़ा एक्शन: 5 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, 20 अभी भी बाहर

बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र में कैफे में हुई तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपराधी को संरक्षण में लिया गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 December 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

Bareilly: बरेली के प्रेमनगर इलाके में एक कैफे के अंदर मची अफरा-तफरी, टूटे शीशे, डर के साए में सिमटे ग्राहक और बाहर सड़क तक फैला हंगामा… यह मंजर किसी फिल्मी सीन जैसा नहीं बल्कि एक सोची-समझी वारदात थी। कैफे में घुसकर की गई तोड़फोड़ और मारपीट के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बाल अपराधी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।

कैफे संचालक की तहरीर से दर्ज हुआ था मुकदमा

यह पूरा मामला थाना प्रेमनगर क्षेत्र का है, जहां एक कैफे में अचानक 20 से 25 लोगों की भीड़ घुस आई थी। आरोप है कि इन लोगों ने कैफे के अंदर जमकर तोड़फोड़ की, स्टाफ के साथ मारपीट की और माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। घटना के बाद कैफे संचालक की तहरीर पर पुलिस ने 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

भीलवाड़ा में न्यू ईयर पार्टी से पहले अलर्ट, अबकी बार बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों की खैर नहीं

CCTV फुटेज बना पुलिस की सबसे बड़ी कड़ी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। कैफे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इन्हीं फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस को पुख्ता सुराग मिलने के बाद टीम ने दबिश की योजना बनाई।

हेडर: एमबी कॉलेज मैदान से हुई गिरफ्तारी

जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एमबी कॉलेज मैदान से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही एक बाल अपराधी को भी हिरासत में लेकर पुलिस संरक्षण में रखा गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई।\

यूपी STF के आगे बड़े-बड़े अपराधियों की टूटी कमर, गांजा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त, हापुड़ में 60 लाख का माल पकड़ा

पूछताछ में सामने आया साजिश का नाम

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह पूरी वारदात ऋषभ ठाकुर और दीपक पाठक के कहने पर अंजाम दी थी। पुलिस अब इन दोनों की भूमिका की भी गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कैफे को ही निशाना क्यों बनाया गया।

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे गिरोह को बेनकाब किया जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 30 December 2025, 5:23 PM IST

Advertisement
Advertisement