रायबरेली में पूर्व विधायक राकेश सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी भारत शौर्य तिरंगा यात्रा

हरचंदपुर के पूर्व विधायक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज खीरों में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद के खीरो में पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों का बदला पाकिस्तान से लेने के लिए भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत तीनों सेना ने पाकिस्तान को घुटने के बल पर खड़ा कर दिया। भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम के सम्मान में पूर्व विधायक राकेश सिंह के नेतृत्व में आज भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिसमे हजारो लोग हवा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए यात्रा में शामिल हुए । इस दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों ने रोम रोम में देश भक्ति की भावना पैदा करते हुए लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश प्रताप सिंह द्वारा पूर्व सैनिकों का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

पूर्व विधायक व भाजपा नेता राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी भारत सौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने किया । जो ब्लाक मुख्यालय खीरो से शाष्त्री नगर , मुख्य चौराहा , रफीक नगर बीआरसी होते हुए शिवपुर हुसैनाबाद पहुंची । जहां से पंचायत भवन , फतेहपुर मुहल्ला , पाहो तिराहा , पुरानी बाजार होते हुए मुख्य चौराहा से वापस ब्लाक परिसर पहुंची । जहां भारत सौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों का बदला लेने के लिए देश हित में निर्णय लेते हुए सेना को खुली छूट दे दी । जिसके बाद भारत की तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने भारत के राष्ट्रीय संकल्प, सैनिकों की वीरता और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की दृढ़ता को विश्व पटल पर स्थापित किया है। तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिकों के साथ भाजपा के खीरो व सेमरी मंडल अध्यक्ष के साथ अधिकांश ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने प्रतिभाग किया ।

तिरंगा शौर्य यात्रा से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में हरचंदपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा सेना के पूर्व सैनिकों कैप्टन हृदेश बाजपेई , कैप्टन आनंद प्रकाश , सूबेदार मेजर मान बहादुर सिंह , राधेश्याम यादव , सूबेदार गनेश सिंह के साथ गंगापाल सिंह , महादेव ,चीनी फौजी , राम बरन पाल , रामेश्वर सिंह , राम नेक निर्मल , मेडीलाल पासी आदि का माल्यार्पण कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

Location : 

Published :