

अमरनाथ में बालटाल जम्मू और कश्मीर में दूसरा सर्वाधिक ऊंचाई पर लगने वाला यूपी का एक मात्र भंडारा जनपद की श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा लगाया जाता है, पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
बाराबंकी: अमरनाथ में बालटाल जम्मू और कश्मीर में दूसरा सर्वाधिक ऊंचाई पर लगने वाला यूपी का एक मात्र भंडारा जनपद की श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा लगाया जाता है, 13500 फीट की ऊंचाई पर लगने वाले इस भंडारे की तैयारी लगभग 2 माह पहले शुरू हो जाती है, समिति के प्रधान अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर से समिति में जुड़े लोग अपनी सेवाएं देते है, इसी क्रम में विगत 11 वर्षों से निरंतर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
अमरनाथ गुफा के पुजारी ने कराया विधिवत पूजन अर्चन:
इस वर्ष समिति के द्वारा 12वे विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए लंगर प्रस्थान की पूजा कराने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर अमरनाथ गुफा के पुजारी श्री विनीत महाराज जी पहुंचे, महाराज जी ने नागेश्वरनाथ मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन कर लंगर प्रस्थान कराया इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जनपद के लिए गर्व का विषय है कि पवित्र अमरनाथ गुफा मार्ग पर लगने वाला भंडारा प्रत्येक वर्ष इस जनपद से जाता है, अमरनाथ गुफा के पुजारी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहे यही नहीं शिवभक्तों के पुजारी जी के साथ सेल्फी भी खींची।
नारियल फोड़ एवं आरती उतार किया गया लंगर प्रस्थान..
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान गुफा मार्ग पर बाबा बर्फानी के भक्तों की सेवा के लिए श्री बर्फानीस्वर महादेव सेवा समिति बाराबंकी द्वारा हर वर्ष लगने वाले भंडारे के लिए के प्रस्थान के लिए आयोजित शोभायात्रा में नगर के सुप्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर पर उपस्थित हो जम्मू कश्मीर से पधारे अमरनाथ गुफा के पुजारी विनीत महाराज जी के साथ भगवान भोलेनाथ महाराज का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के उपरांत भंडारे की सामग्री ले जा रहे वाहनों पर पुजारी विनीत महाराज जी की उपस्थिति में नारियल फोड़कर सामग्री ले जा रहे वाहनों की आरती उतार कर रवाना करते हुए उपस्थित सेवादार और समिति के पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं प्रेषित की।
समिति के सदस्य सराहना के काबिल:अरविंद सिंह गोप
पूर्व मंत्री ने बाबा बर्फानी की महिमा का बखान करते हुए कहा अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक यात्रा है बाबा के दर्शन करने आए यात्रियों की सेवा से बड़ा कोई दूसरा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता समिति के प्रधान अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा एवं उनके सेवादारों की सराहना करते हुए गोप ने कहा कि आप सब इतनी ऊंचाई पर जिस श्रद्धा और निष्ठा से श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं वह सराहनीय इसके लिए आप सब की जितनी प्रशंसा की जाए वह काम है मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता हूं आप सब की यात्रा मंगलमय हो और आप जिस उद्देश्य के लिए जा रहे हो वह उद्देश्य सकुशल संपन्न हो।
नितेश मिश्रा को मनोनीत किया गया समिति का मीडिया प्रभारी
श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में लंगर प्रस्थान की प्रमुख पूजा कराने पहुंचे अमरनाथ गुफा के पुजारी श्री विनीत महाराज द्वारा आशीर्वाद देती हुए नितेश मिश्रा को समिति का मीडिया प्रभारी बनाया गया, समिति के प्रधान अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा ने कहा समिति में विचार विमर्श के बाद एवं श्री मिश्रा द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है, समिति के कार्यों को जनजन तक पहुंचाने के लिए नितेश मिश्रा के नाम का मनोनयन मीडिया प्रभारी के पद पर किया गया है।
लंगर प्रस्थान के दौरान पूरे नगर में शिव भक्ति के गीत बजते रहे, नाचते गाते भक्तगण उत्साह से परिपूर्ण दिखे, शोभा यात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया, इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधान अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा, हरिश्चन्द्र, यतेन्द्र सिंह शशांक भूषण तिवारी, जीतेन्द्र वर्मा प्रशांत सिंह,राजेश अरोड़ा,सुनील राठौड़,अमित कश्यप ,संजय जैन रमेश अवस्थी अतुल शर्मा राजेश शर्मा, कौशल किशोर आदि लोग उपस्थित रहे।