Basti News: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ पशु तस्कर, नौ गोवंशीय पशु बरामद

बस्ती में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान एक पशु तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 April 2025, 6:14 PM IST
google-preferred

बस्ती: बस्ती जनपद के हरैया क्षेत्र में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान एक पशु तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। हरैया, परसरामपुर, गौर, छावनी थानों की पुलिस टीमों एवं स्वाट टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से गोंडा से बस्ती की ओर ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने की सख्त नाकाबंदी

इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोंडा-बस्ती सीमा पर सभी चेकपोस्ट पर सख्त नाकाबंदी कर दी। जिसके बाद, लगभग सुबह 4:10 बजे एक संदिग्ध पिकअप वाहन बस्ती की सीमा में दाखिल होता देखा गया। चारों तरफ से पुलिस ने पिकअप को घेर लिया और रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने भागने के प्रयास में थाना छावनी की सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे सरकारी वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

तस्कर ने पुलिस पर चलाई गोली

इसके बाद पिकअप में सवार तस्कर ने वाहन से उतरकर पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में तस्कर के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल तस्कर को तत्काल हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

नौ गोवंशीय पशु बरामद

वहीं पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन को जब्त कर उसमें से कुल 9 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है। इन पशुओं को तस्करी के लिए गोंडा से बस्ती की ओर लाया जा रहा था। पशु तस्करी की इस घटना को लेकर हरैया क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति पेशेवर तस्कर है और उस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने इस पूरी घटना की विधिवत रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित गौशाला भेजा गया है। इस मुठभेड़ में पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्यवाही की सराहना की जा रही है, जिसने एक बड़ी तस्करी को रोकने में सफलता पाई।

Location : 
  • Basti

Published : 
  • 24 April 2025, 6:14 PM IST

Advertisement
Advertisement