सुबह घर से निकले थे तीन लोग… कुछ ही मिनटों में सड़क पर बिखर गई तीन जिंदगियां, पढ़ें पूरा मामला

बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता और उनके दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है, जबकि पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 January 2026, 12:03 PM IST
google-preferred

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव इटोआ निवासी 55 वर्षीय पप्पू अपने दो बेटों 15 वर्षीय विशाल और 20 वर्षीय विवेक के साथ रोज़ की तरह मजदूरी करने निकले थे। तीनों बाइक से किच्छा की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनका आखिरी सफर साबित होगा।

गुडवार गांव के पास हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बाइक सवार बहेड़ी क्षेत्र के गांव गुडवार के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पिता व दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।\

Bareilly News: पुुलिस ने लोगों के चेहरे पर दिलाई खुशी, जानिए क्या है मामला

कोहरे को हादसे की वजह मान रहे लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता कम होने के कारण ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह दर्दनाक हादसा हो गया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।

कोहरे में काल बनकर आया ट्रक

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही देवरनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

परिवार में मचा कोहराम

जैसे ही हादसे की खबर गांव इटोआ पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक पप्पू की पत्नी शीला का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि पप्पू के कुल छह बच्चे थे, जिनमें से दो बेटों की इस हादसे में मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन कमाऊ सदस्यों की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गांव में शोक की लहर

पप्पू और उनके दोनों बेटे मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है। हर आंख नम है और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

Bareilly News: किसान यूनियन के विस्तार को मिला युवाओं का समर्थन, जानिए ऐसा क्या हुआ?

फरार ट्रक चालक की तलाश जारी

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 8 January 2026, 12:03 PM IST

Advertisement
Advertisement