हिंदी
बरेली के बारादरी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दो मंजिला फर्नीचर कारखाने में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि लोगों को घर छोड़कर बाहर भागना पड़ा। हादसे में 50 से 70 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग
Bareilly: शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक फर्नीचर कारखाने में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। कारखाने से उठती ऊंची-ऊंची लपटें और घना काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
यह आग एजाज नगर गोटिया इलाके में नूरी मस्जिद के पास स्थित एक दो मंजिला मकान में लगी, जहां नवादा सेखान निवासी यामीन पुत्र अब्दुल मजीद का फर्नीचर कारखाना संचालित होता है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अचानक कारखाने से धुआं उठता दिखाई दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी भयावह थी कि पूरा कारखाना कुछ ही देर में आग का गोला बन गया।
Bareilly News: किसान यूनियन के विस्तार को मिला युवाओं का समर्थन, जानिए ऐसा क्या हुआ?
आग की तेज लपटों और धुएं को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। हालात ऐसे बन गए कि कई परिवारों को अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा। लोगों ने एहतियातन अपने घरों से कीमती सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
लाखों का नुकसान
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारियों के अनुसार यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह आसपास के रिहायशी मकानों तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
आग की चपेट में आकर कारखाने में रखा तैयार फर्नीचर, कच्ची लकड़ी और अन्य उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए। शुरुआती आकलन में इस अग्निकांड से करीब 50 से 70 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कारखाना मालिक को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है।
Bareilly Crime News: महिला से दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट, FIR में देरी पर नपे इंस्पेक्टर
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अन्य कारणों से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद पुलिस और फायर विभाग की संयुक्त टीम मामले की जांच करेगी।