हत्या या आत्महत्या? बरेली कॉलेज ग्राउंड में युवक का संदिग्ध हालात में मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

बरेली कॉलेज ग्राउंड परिसर में बिहारी नामक युवक का शव फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस हत्या या आत्महत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 November 2025, 5:40 PM IST
google-preferred

Bareilly: शहर के प्रतिष्ठित बरेली कॉलेज ग्राउंड परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा। देखते ही देखते आसपास भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बारादरी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

मृतक की हुई पहचान

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ और मिले दस्तावेजों के आधार पर शव की पहचान बिहारी नाम के युवक के रूप में की। युवक की उम्र लगभग 27-30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों में दहशत और सवाल

कॉलेज परिसर में इस तरह युवक का शव मिलने से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। आमतौर पर छात्रों और आसपास के लोगों की आवाजाही वाले इस इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोगों का कहना है कि रात के समय इस क्षेत्र में सुरक्षा की कमी रहती है, ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

Bareilly Violence: बरेली हिंसा की जांच को पहुंचेगी सपा की टीम, माता प्रसाद पांडे करेंगे नेतृत्व

हत्या या आत्महत्या?

प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानकर चल रही है। फंदे के तरीके, शव की स्थिति और मौके पर मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर रही है।

जांच अधिकारी के अनुसार, मामला संदिग्ध है। यह आत्महत्या भी हो सकती है और हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका भी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।

पुलिस टीम ने मौके से कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही मृतक की कॉल डिटेल, आखिरी लोकेशन और उससे मिलने-जुलने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

परिजनों का दर्द

मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने भावुक होकर बताया, हमारे भाई के कोई दुश्मन नहीं थे। वह अचानक कैसे यहां पहुंच गया, हमें कुछ समझ नहीं आ रहा। हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं। अगर किसी ने उसे कुछ किया है, तो कार्रवाई होनी चाहिए।

उसने यह भी बताया कि बिहारी पिछले कुछ दिनों से सामान्य रूप से काम पर जा रहा था और किसी तरह की परेशानी की बात घर में नहीं की।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर दरगाह आला हजरत का फूटा गुस्सा, किया ये बड़ा खुलासा

बरेली कॉलेज परिसर की सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद बरेली कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। छात्र संगठनों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलेज की बाउंड्री और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत न होने से असामाजिक तत्व आसानी से अंदर प्रवेश कर जाते हैं। कई बार कॉलेज परिसर में निगरानी बढ़ाने की मांग भी उठ चुकी है।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 17 November 2025, 5:40 PM IST