Barabanki News: किसानों की आवाज बनेगा 3 अक्टूबर का दिन, इन मांगों को लेकर तैयारियों में जुटा संगठन

3 अक्टूबर को गन्ना दफ्तर में प्रस्तावित किसान पंचायत को लेकर संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जहांगीराबाद और देवा में बैठकों के माध्यम से रणनीति बनाई गई। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की उपस्थिति रहेगी।

Barabanki: बाराबंकी जिले में आगामी 3 अक्टूबर को गन्ना दफ्तर में आयोजित होने वाली किसान पंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस संबंध में विभिन्न स्थानों पर संगठन की बैठकें आयोजित की गईं। पहली बैठक जहांगीराबाद-सद्दीपुर रोड स्थित महिला जिला सचिव रूप वाल्मीकि के कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष नीतू कुमारी ने की। दूसरी बैठक कस्बा देवा में ब्लॉक अध्यक्ष दिलशाद हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

किसानों-मजदूरों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई

बैठकों में आगामी पंचायत की रणनीति और किसानों-मजदूरों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि यह पंचायत जनपद के किसानों और मजदूरों के जनहित के मुद्दों को लेकर आयोजित की जा रही है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की उपस्थिति रहेगी।

बाराबंकी में प्रधानाध्यापक ने फर्जी हस्ताक्षर से उड़ाए 25 लाख, अब होगी रिकवरी

इन मांगों को भी उठाया

निहाल सिद्दीकी ने किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "कृषि सुधारों से सिर्फ दुख-दर्द कम नहीं होना चाहिए, बल्कि जीवन स्तर भी ऊंचा होना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "जो देश का किसान दुखी है, वह देश विनाश की ओर अग्रसर है।" यह बातें दर्शाती हैं कि संगठन किसानों की भलाई और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में उपस्थित अयोध्या मंडल महामंत्री सुशील कुमार यादव ने भी कहा कि "दशहरी संगठन हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करता आया है और करता रहेगा।" उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पंचायत को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की है।

बाराबंकी में जमीन सौदे में फर्जीवाड़ा: किसान की तीन करोड़ की जमीन बची, मामला सीएम तक पहुंचा

बैठक में ये लोग मौजूद रहे

बैठकों में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर के कई पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साहिल, नवाबगंज तहसील अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, देवा ब्लॉक अध्यक्ष दिलशाद हुसैन, बंकी ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव, जावेद वारसी और सलमान मौजूद रहे। वहीं महिला कार्यकर्ता उर्मिला, लक्ष्मी, मनसा देवी, गीता देवी, चंद्रावती, जली देवी, राधिका, फूलमती, जियना देवी, लज्जावती, मीना देवी, श्रीमती, निर्मला देवी, श्याम काली, नीलम और अन्य पदाधिकारी बुधराम, हरिकेश भारती, नानक, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 3 अक्टूबर को होने वाली पंचायत को सफल बनाना, जनसमस्याओं को केंद्र में लाना और संगठन को नई दिशा देना था।

Location :