 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        पुलिस अधीक्षक ने सफदरगंज थाना किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश
 
                                                            बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खबर सामने आई है। यहां पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने रात्रि में थाना सफदरगंज का औचक निरीक्षण किया ,
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस दौरान एसपी ने थाना कार्यालय का कम्प्यूटर कक्ष मेस,बैरिक, आगंतुक कक्ष, शौचालय आदि का निरीक्षण कर बैरक, वाले थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
क्या है पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक, थाना कार्यालय पर रखे अभिलेखों को चेक कर अभिलेखों को सही ठंग से रखरखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का सीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क को आगंतुक अथवा शिकायत रजिस्टर के प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों की शिकायत सुनकर /पर्विस्ट कर प्रकरणों में विशेष रुचि लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
3 वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों
जानकारी के मुताबिक, साथ ही CCTNS पोर्टल पर, सीएम हेल्प लाइन व ऑनलाइन जनसेवाओ सभी ऑनलाइन प्रविष्ठियां बारीकी से निरीक्षण करते हुए लंबित शिकायती प्राथनापत्रो का निर्धारित समय के भीतर निस्तारण करने के लिए थानाध्यक्ष व कार्यालय कर्मियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान एसपी ने थाना कार्यालय का कम्प्यूटर कक्ष मेस,बैरिक, आगंतुक कक्ष, शौचालय आदि का निरीक्षण कर बैरक, वाले थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
पुलिस कर्मियों की बीट बुक अवलोकन
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों पर सतत् निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की बीट बुक अवलोकन कर एच एस , टॉप -10 वा विगत वा 3 वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों का हल्का चौकी/हल्कावार निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अरूण प्रताप सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Barabanki News: शादी से पहले कहां लापता हुआ दूल्हा? मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला
Moradabad News: चलती स्कूटी में आग लगने से मचा हड़कंप, कूदकर बचाई जान
