RRB JE Recruitment: इंजीनियरों के लिए रेलवे में निकली बंपर जॉब, मौका हाथ से न जानें दें

रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप इंजीनियरिंग या संबंधित तकनीकी क्षेत्र से हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य तकनीकी पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 31 October 2025, 6:34 PM IST
google-preferred

New Delhi:  रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इंजीनियर की डिग्री-डिप्लोमा वालों के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2,569 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन तिथि

इच्छुक आवेदक 31 अक्तूबर से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 30 नवंबर तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम

जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पदों पर भर्ती की जानी है।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। JE(IT), केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर आईटी पदों के लिए बीसीए व पीजीडीसीए व डोएक बी लेवल तीन वर्षीय कोर्स वाले भी पात्र होंगे।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए किया जाएगा। सीबीटी में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्टिंग आरआरबी-वाइज होगी।

परीक्षा शुल्क और आयु सीमा

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

आरआरबी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे एक से अधिक बोर्ड में आवेदन न करें, अन्यथा उनका आवेदन रद्द किया जा सकता है। साथ ही, फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यान से दर्ज करें, क्योंकि इन्हें बाद में बदला नहीं जा सकेगा।

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 October 2025, 6:34 PM IST