

बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के नगर पंचायत में लोग जल भराव से परेशान है। नगर पंचायत के श्री साई नगर में 25 से 30 नवनिर्मित मकान है। पढ़ें पूरी खबर
जलभराव से परेशान लोग
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के नगर पंचायत में लोग जल भराव से परेशान है। नगर पंचायत के श्री साई नगर में 25 से 30 नवनिर्मित मकान है।
लोगों का आना जाना मुश्किल...
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या लखनऊ मार्ग किनारे स्थित इस मोहल्ले के लोग प्रशासन की अनदेखी और जल भराव से काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि सबके नए मकान बने हैं और जब बारिश होती है। तो काफी मात्रा में जल भराव हो जाता है। जिसके चलते जहां बच्चों का बुजुर्गों का लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। वहीं दूसरी ओर अब तक बाइक कार समेत अन्य सामान का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।
मकान छोड़कर जाने को भी तैयार...
कई बार शिकायत करने के बावजूद ना तो तहसील प्रशासन नगर पंचायत की ओर से कोई ध्यान दिया गया है।न ही लोगों को समस्या से निजात मिल पाई है। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि कुछ लोग अब यहां से मकान छोड़कर जाने को भी तैयार है।
लोगों को परेशानी का सामना...
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पास में ही एक तालाब है। जब बारिश होती है तो तालाब में पानी भरता है। और जब तालाब ओवरफ्लो हो जाता है तो मोहल्ले में पानी भर जाता है। जिसका जमाव कई कई दिनों तक रहता है। जिसके कारण हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जल भराव की समस्या से प्रशासन निजात दिलाये कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।