

शनिवार को दिनदहाड़े साइकिल से हैदरगढ़ तहसील जा रहे भाई-बहन को बाइक सवार बदमाशों ने नहर पटरी पर घेर लिया और तमंचा तानकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर
थाने में शिकायत करती पीड़िता
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जनपद में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे। शनिवार को दिनदहाड़े साइकिल से हैदरगढ़ तहसील जा रहे भाई-बहन को बाइक सवार बदमाशों ने नहर पटरी पर घेर लिया और तमंचा तानकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने महिला के पहने जेवर, दोनों के मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
मायके में रह रही थी महिला.. भाई संग जा रही थी तहसील
जानकारी के मुताबिक, घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के लदई पुरवा गांव की रहने वाली सविता के साथ हुई, जो इस समय अपने मायके में रह रही हैं। सविता का विवाह खैरवीरू गांव के शिवकरन से हुआ था, लेकिन वैवाहिक विवाद के कारण वह फिलहाल मायके में हैं। शनिवार को वह अपने भाई आशीष के साथ साइकिल से हैदरगढ़ तहसील किसी कार्य से जा रही थीं।
Crime in Barabanki: खाना देने को लेकर हुआ विवाद, नाराज पति ने पत्नी की लोहे की रॉड से कर दी हत्या
बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों...
नहर पटरी पर बदमाशों ने तमंचा दिखा की लूट, जैसे ही दोनों शारदा सहायक खंड-28 हैदरगढ़-जौनपुर नहर की पटरी पर पहुंचे, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक बदमाश ने तमंचा निकालकर दोनों को धमकाया और सविता से मंगलसूत्र व बालियां उतरवा लीं। इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन और नकदी भी लूट ली और बदमाश बाइक से फरार हो गए।
बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज...
पुलिस जांच में जुटी, नदी किनारे मोबाइल मिला : घटना की जानकारी पर पीड़ित भाई-बहन को हैदरगढ़ कोतवाली लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। एएसपी दक्षिणी रितेश सिंह और सीओ समीर सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की पुष्टि की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया। लोकेशन ट्रेस करने पर एक मोबाइल नदी किनारे से बरामद हुआ है, जिससे बदमाशों के ठिकाने का सुराग मिलने की उम्मीद है। सीओ समीर सिंह ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया है। लूटा गया मोबाइल बरामद हो चुका है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
Barabanki News: बाराबंकी में छात्रों को दी गई साइबर सुरक्षा की जानकारी, जागरूकता अभियान आयोजित